Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

चांटे का बदला पेंचकस से गोदकर हत्या से लिया

  • हत्या के बाद सड़क पर घसीट कर शव को दिया जला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोहिया नगर के आशियाना कालोनी स्थित एक पावर लूम फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगर की पत्नी व बेटी को लेकर आपत्तिजनक बात करने पर चांटे का बदला चाकुओं से गोद-गोदकर हत्या से लिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों ंको हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि इनमें हत्यारोपी भी शामिल है। हालांकि पुलिस अभी पूछताछ की बात कह रही है।

लोहिया नगर के आशियाना कालोनी इलाके में एसबी फैक्ट्री के समीप रोड साइड पर मंगलवार की सुबह अधजला शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। कई घंटे बाद जाकर शिनाख्त नसीम पुत्र हबीब निवासी औरेया बिहार के रूप में की जा सकी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। सीओ ब्रह्मपुरी अतंरिक्ष जैन भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। सीओ कोतवाली के अवकाश पर होने की वजह से अंतरिक्ष जैन वहां पहुंचे थे।

सूत्रों ने जानकारी दी कि इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को जो नसीम के साथ पावरलूम फैक्ट्री में काम करते थे, उन्हें हिरासत में लिया है। उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी। पता चला है कि बीती रात जब ये सभी नसीम के साथ फैक्ट्री में काम कर रहे थे, उसी दौरान एक कारीगर ने नसीम की पत्नी व बेटी को लेकर आपत्तिजनक बातें कह दी थीं। उसके चलते गुस्साए नसीम ने उस कारीगर को चांटा रसीद कर दिया।

तब तो वह कारीगर चुप रहा, लेकिन देर रात उसने मौका पाकर अचानक नसीम पर पेंचकस से अनगिनत प्रहार दिए। उसके सिर व चेहरे पर भी प्रहार किए। फैक्ट्री में ही तड़त-तड़प कर नसीम ने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद लाश को बाहर लाकर डाल दिया गया। पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गयी। यह भी पता चला कि जहां पर हत्या की गयी, वहां नसीम की खून से लथपथ चप्पल भी बरामद की गयी है।

जहां नसीम मशीन चलाया करता था, काफी खून बिखरा मिला है। हत्याभियुक्त नाबालिग बताया जाता है। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थप्पड़ का बदला लेने के लिए हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है। हत्या में प्रयुक्त पेंचकस भी बरामद कर लिया गया है।

बचने के लिए जलाया शव

पुलिस की मानें तो छोटू उर्फ इशान ने नसीम के मरने के बाद उसके शव को घसीटकर टायलेट में डाल दिया ताकि हादसा दिखा सके। लेकिन बात नहीं बन रही थी। उसने शव जलाकर उसकी पहचान मिटाने का मन बना लिया। वह नसीम का शव घसीटकर फैक्ट्री से बाहर ले गया और कुछ दूरी पर ले जाकर उस पर मोबिल आॅयल डालकर आग लगा दी और फैक्ट्री बंद कर घर निकल गया।

पत्नी और बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी

इंस्पेक्टर विष्णु गौतम ने बताया कि आरोपी छोटू उर्फ इशान रात में नसीम के साथ ही काम कर रहा था। काम करते वक्त उसने नसीम की पत्नी व बच्चों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। नसीम ने छोटू उर्फ इशान को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पास ही पड़ा पेंचकस उठाकर छोटू उर्फ इशान ने नसीम के चेहरे पर वार किया। कनपटी पर दोनों तरफ वार करने के कारण नसीम की मौके पर ही मौत हो गयी।

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत

सरधना: सोमवार की रात सरधना में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मूलरूप से खतौली निवासी नसरीन की दूसरी शादी दौराला रोड गढ़ी खटीकान मोहल्ला निवासी समीर पुत्र याकूब के साथ हुई थी। पहले पति से नसरीन को चार बच्चे हैं। सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 13 वर्षीय साहिल की मौत हो गई। मंगलवार सुबह परिजन शव को सुपुर्दे खाक करने की तैयारी में थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना कर दी कि मां ने ही साहिल की फांसी लगाकर हत्या कर दी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जनाजे की चारपाई से शव को पुसिल ने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को किशोर की गर्दन पर निशान दिखाई दिए हैं। परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी है। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणा का पता चल सकेगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महिला की हुई थी दूसरी शादी

नसरीन की पहली शादी नंगला रोड निवासी अनीस के साथ हुई थी। जिससे उसको चार बच्चे हैं। मगर करीब छह माह पूर्व अनीस ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद नसरीन ने समीर से दूसरी शादी कर ली थी। शादी हुए करीब दो माह ही बीते थे कि अब साहिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

बयान नहीं हो रहा हजम

नसरीन ने पुलिस को बताया कि है कि उसके पुत्र साहिल पर काफी दिन से किसी आत्मा का साया था। वह अजीबो गरीब हरकत करता था। रात भी वह हाथों से दीवार प चढ़ रहा था। उसने खुद ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जब तक वह साहिल को उतारते, किशोर की मौत हो चुकी थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img