Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

दारोगा पुत्र हथियार तस्कर गिरफ्तार

  • 17 बंदूकें, 700 कारतूस भी बरामद, अब तक अनगिनत को कर चुका सप्लाई
  • यूपी, दिल्ली और बिहार समेत देश के कई राज्यों में फैलाया हुआ है अवैध हथियारों कारोबार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मथुरा के थाने में तैनात दारोगा के बेटा हथियारों की तस्करी कर रहा था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने उसको हथियारों व कारतूतों के जखीरे के साथ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 17 बंदूकें व 700 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। एसटीएफ मेरठ यूनिट के एएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बागपत के बड़ौत निवासी रोहन पुत्र राकेश हथियारों की तस्करी करता है। यह पंजाब से लाकर दिल्ली एनसीआर समेत वेस्ट यूपी और बिहार के कई जिलों में हथियारों की सप्लाई करता है। इस सूचना के बाद एसटीएफ की टीम सक्रिय हो गयी।

जानकारी मिली कि रोहन कंकरखेड़ा थाना के खिर्वा बाइपास पर पोहली तिराहा से पहले काले रंग की स्कार्पियो में मौजूद है। वह अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार, उप निरीक्षक जयवीर सिंह, दुर्बेश डबास, रकम सिंह, आकाशदी, विनय, रोमिश तोमर, भूपेंद्र सिंह महेंद्र शर्मा, प्रदीप धनकड़ व दीपक कुमार की टीम मौके पर पहुंची और अपनी गाड़ियां छोड़कर स्कार्पियो की ओर बढ़ गयी। गाड़ी में जो शख्स मौजूद था, उससे पूछताछ की और बताया कि गाड़ी की तलाशी लेनी है। इस पर वह गाली-गलौज व मारपीट पर उतर आया।

उसने एसटीएफ की टीम पर फायर झोंक दिया। उसको किसी प्रकार दबोच कर थाना कंकरखेड़ा लाया गया। उसने अपना नाम रोहन बताया। उसकी गाड़ी से अवैध असलाह भी बरामद कर लिया गया। एएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि इतनी ज्यादा संख्या में बंदूकें व कारतूस की बरादगी के बाद यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन अवैध हथियारों को कहां पहुंचाया जाना था, कहां उनका प्रयोग किया जाना था। किस इलाके को दहलाने की तैयारी थी। इसकी पड़ताल के लिए एसटीएफ की टीम लगा दी गयी है।

गिरफ्तार तस्कर पंजाब से हथियार लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार के जिलों में सप्लाई करता था। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि अभी तक किसे-किसे हथियार बेच चुका है। एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर पश्चिमी यूपी में सप्लाई करता है। रोहन के पास 5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए। इससे कई चौंकाने वाली जानकारी मिली हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img