Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से पड़ा ‘पुष्पा 2’ पर असर, जानिए अब तक का कलेक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। तेलुगू इं​डस्ट्री के फेमस अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियां बटौर रहे थे। वहीं, अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। ​अभिनेता की गिरफ्तारी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में हुई महिला के मौत मामले में हुई। वहीं, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज को आज नौ दिन पूरे हो गए हैं। तो आइए जानते है इस वजह से फिल्म के कलेक्शन पर कैसा असर पड़ा है।

रिकॉर्ड तोड़ रही ‘पुष्पा 2’ का धमाल

बता दें कि, ‘पुष्पा 2: द रूल’ अपनी रिलीज के बाद से ही आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने बीते दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 37.45 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका आठ दिन का कुल कलेक्शन 725.8 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आज भी अल्लू के प्रशंसकों ने फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख किया। शुरुआती आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो फिल्म ने नौवें दिन 36.3 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे इसका अब तक का कुल कलेक्शन 762.73 करोड़ रुपये हो गया है।

दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का किया कलेक्शन

फिल्म ने दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। दूसरे वीकएंड पर यह फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘आरआरआर’ के लाइफटाइम वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी। दोनों फिल्मों ने दुनिया भर में तकरीबन 1300 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

हिंदी बेल्ट से किया सबसे ज्यादा कलेक्शन

‘पुष्पा 2’ पहले से ही साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है, जिसने प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ को पीछे छोड़ दिया है। आश्चर्य की बात है कि ‘पुष्पा 2’ की अधिकांश कमाई हिंदी बेल्ट से हो रही है। इसने अब तक घरेलू स्तर पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। नौवें दिन, ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में 27 करोड़ रुपये और तेलुगु में लगभग 1.4 करोड़ रुपये कमाए।

ये कलाकार है शामिल

‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगदीप प्रताप बंडारी, सुनील, अनसूया भारद्वाज और राव रमेश महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है। श्रीकांत विस्सा ने इसके फिल्म संवाद लिखे हैं। ‘पुष्पा 2’ सफल तिकड़ी सुकुमार-अल्लू अर्जुन-देवी श्री प्रसाद के प्रतिष्ठित सहयोग का प्रतीक है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img