नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। देश के मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन साहब की मौत की खबर से हर कोई हैरान रह गया है। उस्ताद ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 73 वर्ष की आयु में अंतिम सास ली। दरअसल,बीती रात यानि रविवार को रक्तचाप की समस्या के चलते अमेरिका के एक अस्पताल के आईसीयू में जाकिर हुसैन को भर्ती कराया गया था।
इस खबर को सुन पूरी म्यूजिक और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं, कईं सेलेब्स ने उनकी याद में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दुख जाहिर किया। जहां सितारों ने जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। आईए जानते हैं कौन कौन सितारें हैं शमिल?…
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने जाकिर हुसैन को सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।
करीना कपूर खान
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी जाकिर हुसैन के साथ तस्वीर साझा की है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा हमेशा उस्ताद रहेंगे।
मनीष मल्होत्रा
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मुझे ग्रैमी 2024 के लिए उस्ताद जाकिर हुसैन के कपड़े डिजाइन करने और मुंबई में हमारे मनीष मल्होत्रा मुख्यालय में उनसे मिलने का सौभाग्य और सम्मान मिला। मैं उन यादों को जीवन भर संजो कर रखूंगा। प्यार और सम्मान।’
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने भी उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उस्ताद का तबला बजाते हुए वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘दिल ना जाने कब तक उदास रहने वाला है! आवाज़ ना जाने कब तक खामोश रहने वाली है!! अलविदा मेरे दोस्त।इस दुनिया से गए हो! यादों में सदियों तक रहने वाले हो! तुम भी… तुम्हारा हुनर भी… और तुम्हारी दिल की गहराइयों तक छू जाने वाली बच्चों जैसी मुस्कुराहट भी!!’