Wednesday, December 18, 2024
- Advertisement -

मेरठ महोत्सव: रंगबिरंगी लाइटों से जगमग होगा शहर

  • अंबेडकर चौराहे से भामाशाह पार्क तक पेड़ों पर भी लगाई गई डिजाइनर्स लाइट, रंगबिरंगी चुन्नियों से भी की गई सजावट
  • जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विभागीय अधिकारियों के साथ किया भामाशाह पार्क का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: तीन दिन बाद क्रांतिधरा पर मेरठ महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें कला संस्कृति की झलक से लेकर मायानगरी के कलाकार भी अपना जलवा बिखेरेंगे। इसको लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाने का काम किया जा रहा है। आंबेडकर चौराहे से लेकर भामाशाह पार्क तक के मार्ग रंगबिरंगी लाइटों से जगमग होगा। इसके अलावा इस मार्ग के चौराहों को भी रंगबिरंगी चुन्नियों से सजाया गया है। पेड़ों पर भी डिजाइनर्स लाइटें लटकाई गई है। उधर, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने भी विभागीय अधिकारियों के साथ भामाशाह पार्क का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए।

मेरठ के चर्चित भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में मेरठ महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जो 21 से 25 दिसंबर तक चलेगा। इस महोत्सव को जिले का प्रशासन तैयारियों में जुटा है। शहर में भी मुख्य मार्गों और चौराहों पर मेरठ महोत्सव से जुडे तमाम होर्डिंग लगाए गए है। इसके अलावा अब साज-सज्जा का भी काम शुरू कर दिया गया है। भामाशाह पार्क से जुडे मार्गों को सजाने का काम किया जा रहा है। महोत्सव के लिए स्टॉल और टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जोन के हिसाब से टिकटों के रेट निर्धारित किए गए है।

वीवीआईपी जोन का एंट्री टिकट 1800 रुपये रखा गया है। इस महोत्सव का उद्देश्य कला, संस्कृति, विरासत, वाणिज्य, उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है। डीएम दीपक मीणा खुद इस महोत्सव को लेकर काफी गंभीर है। ऐस में इस महोत्सव की तैयारियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। मंगलवार को भी डीएम दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा, सीडीओ नूपुर गोयल समेत अन्य अधिकारियों ने भामाशाह पार्क का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि महोत्सव को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि अभी उनके आने की पुष्टि नहीं हो सकी है।

इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी, गायक कुमार विश्वास, नीति मोहन, हर्षदीप कौर और शंकर महादेवन भी इस महोत्सव में पहुंचकर अपनी प्रस्तुति से महोत्सव में चार चांद लगाएंगे। डीएम ने कहा कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। मेरठ महोत्सव की पारदर्शिता के लिए वेबसाइट पर सभी तरह की जानकारी दी गई है। स्टॉल और टिकट बुकिंग के लिए भी वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।

आग से बचाव के किए इंतजाम, कराई मॉकड्रिल

विक्टोरिया पार्क अग्निकांड को लेकर काफी चर्चित है। 2006 के बाद पहली बार इस पार्क में इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन काफी अलर्ट है। ऐसे में मंगलवार को डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देशन में फायर की मॉकड्रिल कराई गई। सभी को आग बुझाने की जानकारी दी गई। गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे काबू पाया जाता है, इसे प्रैक्टिकल करके दिखाया गया।

इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर फायर के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। फायर की गाड़ी बुलवाकर मॉकड्रिल कराई गई। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि जगह-जगह पर फायर सिलेंडर भी रखें जाएंगे, ताकि जरा भी दिक्कत होने पर काबू पाया जा सके। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि किसी भी काम में कतई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मेरठ महोत्सव की दूसरी शाम नृत्य नाटिका करूंगी प्रस्तुत: हेमा मालिनी

मेरठ महोत्सव को लेकर अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने वीडियो जारी की। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे बसे मेरठ शहर में इस वर्ष 21 से 25 दिसंबर तक भव्य मेरठ महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। महाभारत काल से अंग्रेजों के विरूद्ध स्वतंत्रता संग्राम तक मेरठ अपने महान ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है।

मेरठ स्पोर्ट्स सिटी के रूप में भी जाना जाता है और कला व संस्कृति का भी केंद्र। मेरठ एक जीवंत शहर है, जिसमें मेरठ महोत्सव चार चांद लगाने जा रहा है। इस महोत्सव की दूसरी शाम 22 दिसंबर को मैं मेरठ महोत्सव में गंगा अवतरण के नृत्य नाटिका प्रस्तुत करने जा रही है। आप सभी मेरठ महोत्सव में आइए और मेरठ की संस्कृति कला व मिठास का आनंद लीजिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: बीआईटी में टैंलेंट हंट परीक्षा का तीसरे चरण का हुआ आयोजन

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: बीआईटी संस्थान द्वारा खतौली क्षेत्र के...

नववर्ष के शुभ अवसर पर IRCTC लेकर आया “रंगीला राजस्थान घूमने का सुनहरा मौका”

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

ऐसे रखें दांतों का ख्याल

अनूप मिश्रा यूं तो दांत साफ रखने के लिए किसी...

त्वचा के सौंदर्य में तेल मालिश का महत्त्व

अनुभा खरे शारीरिक सौंदर्य में त्वचा की सुन्दरता का विशिष्ट...

स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम है जरूरी

हंसराज विरकाली संसार में सर्वोत्तम और सर्वप्रिय वस्तु स्वास्थ्य ही...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here