नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर मशहूर गायक है। यह बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक है। आज सोमवार को इनके घर खुशियों ने दस्तक दी है। बता दें कि, कपल के घर पहली संतान शनी बेबी बॉय ने जन्म लिया है। अब हाल ही में कपल ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। इस वीडियो में अपने बेटे की झलक भी दिखाई है।
भगवान को कहा शुक्रिया
बता दें कि, परंपरा टंडन के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें कपल ने अपने नवजात शिशु की पहली झलक भी दिखाई है। हालांकि, बेबी बॉय का चेहरा रिवील नहीं किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘महादेव के आशीर्वाद के साथ हम यह बताते हुए बेहद खुश हैं कि हमारे घर में नए मेहमान का आगमन हुआ है। हमारा बेटा आ गया है। हमारी जिंदगी के इस खूबसूरत लम्हें को अपनी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से इसे और भी खास बना दें। नमः पार्वती पतये हर हर महादेव। जय माता दी’।
बेटे की दिखाई झलक
साजा किए गए वीडियो में सचेत और परंपरा बेबी बॉय की नन्हे हाथों को अपने हाथों में थामे फोटोशूट कराते दिख रहे हैं। साथ ही लिखा है, ‘सचेत परंपरा के दिल का टुकड़ा’। संगीत जोड़ी के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है। फैंस दोनों को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं तो नन्हे मेहमान को अपना आशीर्वाद।
2020 में हुई थी शादी
दो महीने पहले ही परंपरा ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को जानकारी साझा की। अब बेबी बॉय के जन्म के बाद यह खुशखबरी साझा करने में भी उन्होंने देर नहीं की। सचेत और परंपरा संगीत जगत की चर्चित जोड़ी हैं। इन्हें असली पहचान शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ से मिली। निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने साल 2020 में शादी रचाई। करीब चार साल बाद पहली संतान का स्वागत किया है।