डॉ. केएन मोदी यूनिवर्सिटी के लिये ट्रस्ट, सोसाइटी के कागजों में हेराफेरी का पिता पर लगाया आरोप
संजय तिवारी |
मोदीनगर: डा केएन मोदी फाउंडेशन की ओर से प्रस्तावित डा केएन मोदी यूनिवर्सिटी को लेकर अब विवाद ओर गहरा गया है। फाउंडेशन के चेयरमैन डा डीके मोदी के खिलाफ स्वयं उनके बेटे कपिल मोदी ने मोर्चा खोल दिया है। प्रस्तावित यूनिवर्सिटी मामले में ट्रस्ट व सोसाइटी के कागजों में हेराफेरी करने तथा अपराधिक मामलों की संलिप्तता उजागर करते हुये डीएम इंद्रकुमार सिंह से शिकायत की है। डीएम ने प्रकरण की गंभीरता को लेकर एडीएम प्रशासन व एसडीएम से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
बता दें कि फाउंडेशन के चेयरमैन डा डीके मोदी की ओर से अपने पिता स्व केएन मोदी के नाम से यूनिवर्सिटी खोले जाने की कवायद काफी लंबे समय से चल रही है। उनकी इस कवायद को लेकर पूर्व में भी कई विवाद सामने आ चुके हैं। अब उनके बेटे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल मोदी ने ही उन पर यूनिवर्सिटी की मान्यता लेने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। इन आरोपों की शिकायत उन्होंने डीएम इंद्र कुमार सिंह से की है।