जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सभी शव घर के अंदर पाए गए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इन हत्याओं को किसने और किस मकसद से अंजाम दिया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की गहनता जांच जारी है।
घटना की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीमें भी पहुंची हैं। साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से भी सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है।
मृतकों की पहचान मोइन व उनकी पत्नी असमा और तीन मासूम बच्चे आठ साल की अफ्सा, चार साल की अजीजा और एक साल की अदीबा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद शवों को छिपाने की कोशिश की गई। पति-पत्नी और बच्चों की लाशों को बेड के बॉक्स में रखा गया था। बच्चों के शवों को पहले बोरी में बांधा गया और फिर बॉक्स में छिपा दिया गया।
आपको बता दें कि मोइन पेशे से मिस्त्री थे और अपने परिवार के साथ इस इलाके में रहते थे। यह जघन्य घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने के साथ ही कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दिलाई जा सके।
एसएसपी विपिन टाडा ने घटना का बारीकी से मुआयना करने के बाद पत्रकारों से कहा है कि सभी एंगल से घटना की जांच की जा रही है, जांच के तकनीकी टीम भी सुबूत जुटाने में लगी हुई है। जल्द ही घटना की सच्चाई सबके सामने आएगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1