नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अीनंदन है। अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंगना रणौत और करण जौहर के विवाद के बारे में तो हर कोई जानता है। अब हाल ही में वह एक रियलीटी शो का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी फिल्म में करण जौहर को कास्ट करेंगी।
कंगना रणौत ने कहा
हाल ही में कंगना रणौत ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ में शिरकती की। शो में कंगना से पूछा गया कि क्या वह अभी भी करण के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किसी फिल्म में अभिनय करेंगी? कंगना ने हंसते हुए जवाब दिया, “मुझे यह कहते हुए खेद है, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए। मैं उन्हें एक बहुत अच्छी भूमिका दूंगी और मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी, जो सास-बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी और जो सिर्फ पीआर प्रैक्टिस नहीं होगी। यह एक उचित फिल्म होगी और उन्हें एक उचित भूमिका मिलेगी।”
कंगना-करण का विवाद
साल 2017 में, कंगना अपनी फिल्म ‘रंगून’ के को-स्टार्स सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ ‘कॉफी विद करण सीजन 5’ के एक एपिसोड में दिखाई दीं। अपने रैपिड फायर सेगमेंट में, करण ने कंगना से पूछा कि वह अपनी बायोपिक में खलनायक के रूप में किसे देखती हैं, कंगना ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा, “नेपोटिज्म का झंडा उठाने वाले को”, जिससे वह बहुत हैरान हो गए। हालांकि, बाद में करण ने तर्क दिया कि उन्होंने एक मेजबान के रूप में शालीनता दिखाई। उन्होंने कहा कि उन्होंने कंगना के साथ अपनी पसंद से काम नहीं किया है, इसलिए नहीं कि वह बाहरी हैं।
वर्क फ्रंट
कंगना रणौत इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की तैयारियों में जुटी हैं। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन अहम भूमिकाओं में हैं। ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।