Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा के नाम हुई बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, 50 लाख की मिली प्राइज मनी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन खत्म हो गया। बिग बॉस 105 दिनों की एक शानदार यात्रा के बाद आज समाप्त हो गया, जिसमें करणवीर मेहरा शो के विजेता और विवियन डीसेना फर्स्ट रनर-अप बने। करण बिग बॉस के इस सफर में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ करण को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। सलमान खान ने जैसे ही करणवीर का हाथ उठाते हुए उनका नाम लिया वह खुशी से झूम उठे। इस सीजन में कुल 23 प्रतिभागियों के बीच मुकाबला था, जिसमें करण ने जीत हासिल की।

पहले रनर अप बने विवियन डीसेना

शो में कलर्स के लाडले के नाम से फेमस विवियन डीसेना पहले रनर अप रहे। शो में अक्सर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना एक दूसरे के आमने-सामने नजर आए। अंत में फिनाले में भी बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए दोनों के बीच ही मुकाबला हुआ और करण ने बाजी मार ली।

टॉप 5 में पहुंचे ये प्रतिभागी

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने के लिए छह प्रतिभागियों को चुना गया था। जिसमें करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरंग, ईशा सिंह, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा शामिल थे। बारी-बारी से सभी प्रतिभागी बाहर आते गए। छठे नंबर पर ईशा सिंह घर से बेघर हुईं। पांचवें स्थान पर चुम दरांग का पत्ता कटा, चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा बाहर हुए और तीसरे स्थान पर रजत दलाल का पत्ता कटा। जिसके बाद ट्रॉफी के सिर्फ दो दावेदार करण और विवियन रह गए।

‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी रहे विनर

करणवीर मेहरा ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी अपने नाम करने से पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ जीतने के साथ उन्हें 20 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली थी।

करणवीर मेहरा कौन हैं

करण वीर मेहरा टीवी की दुनिया के जाने माने कलाकार हैं। वह कई शोज में अपने अभिनय का जादू भी बिखेर चुके हैं। अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में आए शो ‘रिमिक्स’ से की थी। करण वीर ने अपने करियर में ज्यादातर विलेन की भूमिका ही निभाई है। इसलिए उन्हें नेगेटिव किरदारों के लिए खूब जाना जाता है। बात करें शोज की तो, करण वीर ऑलवेज, परी हूं मै, पवित्र रिश्ता, टीवी बीवी और मैं, बहने, हम लड़कियां जैसे पॉपुलर डेली सोप में नजर आ चुके हैं। करण ने ‘रागिनी एमएमएस 2’ , ‘मेरे डैड की मारुति’ , ‘ब्लड मनी’ , ‘बदमाशियां’ और ‘आमीन’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आईएएस ऋषिकेश भास्कर यशोद ने मेरठ आयुक्त का पदभार संभाला

जनवाणी संवाददाता | नई दिल्ली: आज सोमवार को 2006 बैच...

काल को कोई जीत नहीं सकता

किसी कवि ने समय के बारे में क्या खूब...

अंतरात्मा की आवाज अनसुनी न करें

संजय कुमार सुमन क्या हम उपजाऊ मिट्टी के जैसे बनना...

अपनी बुराइयां

एक महात्मा बहुत ज्ञानी और अंतमुर्खी थे। अपनी साधना...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here