जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। मंगलवार को कोरोना से एक 90 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिससे इस साल कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पेश किए आंकडे?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल 691 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 37 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 104 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा अब तक कुल 1232 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं।
रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 686 थी और उस दिन 21 नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं, 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 1024 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कि राहत की बात है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों किया सतर्क
स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्कता बरतने और जरूरी एहतियात जैसे मास्क पहनने, भीड़ से बचने और नियमित हाथ धोने की अपील कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मियों में संक्रमण का असर कम होता है, लेकिन लापरवाही खतरे को बढ़ा सकती है।