Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

Sports News: 12 वर्षों बाद रणजी मैच में हुई विराट कोहली की वापसी,आज अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे भारतीय बल्लेबाज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को 12 वर्षों बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में वापसी कर ली है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू की। बता दें कि, कुछ समय से विराट खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके बाद आगामी 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे। ऐसे में इससे उनकी प्रमुख घरेलू ​प्रतियोगिता में वापसी होगी। बता दें कि, उन्होंने अपना पिछला रणजी मुकाबला 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।

अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे विराट कोहली

रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली मंगलवार सुबह अरूण जेटली स्टेडियम पहुंचे और टीम से मिलने और वार्म अप के बाद उन्होंने टीम के साथियों के साथ करीब 15 मिनट तक फुटबॉल खेला। यह स्टार खिलाड़ी अपने नए साथियों के साथ सहज दिखा।

दिल्ली के लगभग सभी खिलाड़ी पहली बार कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं और उन्हें अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखे। अभ्यास ड्रिल दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह के मार्गदर्शन में हुई।

​क्या बोले डीडीएस के सचिव अशोक शर्मा?

अशोक शर्मा ने कहा, ‘हमारे जूनियर खिलाड़ियों के लिए जाहिर तौर पर यह बहुत अच्छा अनुभव होगा क्योंकि उन्हें विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। आप हमारी टीम पर नजर डालें तो केवल नवदीप सैनी ही भारत के लिए और आईपीएल में विराट के साथ खेले हैं। इस टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में विराट के साथ खेलने का अनुभव नहीं है। युवा खिलाड़ी उन्हें देखकर वे बहुत कुछ सीख सकते हैं।’

दर्शकों के लिए नि:शुल्क है रणजी मैच

बता दें कि, रणजी मैच दर्शकों के लिए निःशुल्क हैं। दर्शकों के लिए आम तौर पर एक स्टैंड खोला जाता है लेकिन इस मैच के लिए डीडीसीए अंबेडकर स्टेडियम छोर पर पर तीन स्टैंड खोलेगा। उन्होंने कहा, ‘दर्शक गेट नंबर सात, 15 और 16 से स्टेडियम आ सकेंगे। हम पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे, और शौचालय साफ और स्वच्छ होंगे। दर्शक यहां आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। दर्शकों को हालांकि सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।’

मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा

हालांकि, मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा जिससे कोहली के प्रशंसकों को निराशा जरूर होगी। डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर बीसीसीआई ऐन मौके पर कोई इंतजाम करता है तो हमें नहीं पता, लेकिन हमें इस मैच के प्रसारण की कोई जानकारी नहीं है। आम तौर पर सभी बड़े केंद्रों पर एक मैच का सीधा प्रसारण (टीवी या स्ट्रीमिंग) होता है।

तमिलनाडु के खिलाफ हमारे मैच का सीधा प्रसारण हुआ था। प्रसारण का रोस्टर महीनों पहले बन जाता है।’ मुंबई और जम्मू कश्मीर के मैच का सीधा प्रसारण करने का फैसला बहुत पहले ही हो गया था और यह इत्तेफाक ही था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उस मैच का हिस्सा थे।

ये लोग इस टीम में

दिल्ली टीम में आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Box Office Report: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने पकड़ी रफ्तार, जानिए बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather: बारिश और आंधी का कहर! दिल्ली से गुजरात तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img