Thursday, July 31, 2025
- Advertisement -

सिपाही का सरकारी पिस्टल गायब, जांच में जुटा महकमा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले के भावनपुर थाना में तैनात सिपाही नीरज सैनी की सरकारी पिस्टल गायब होने की खबर मिलते ही महकमे में सनसनी फैल गई। पिस्टल गायब होने की खबर मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिपाही से पूछताछ के बाद घटना की जांच के लिए टीम को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

बता दें कि भावनपुर थाना में तैनात सिपाही नीरज सैनी गुरूवार की देर रात्रि में अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस अपने आवास पर गंगानगर जा रहा था कि अचानक आईआईएमटी यूनिवर्सिटी गेट नंबर चार बाग के पास सिपाही के सामने एक घोड़ा आने से उसकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस टक्कर में जहां घोड़े की मौत की खबर है तो वहीं सिपाही भी गंभीर रूप से घायल बताया गया है। फिलहाल घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया यह भी जा रहा है कि घायल सिपाही जिले के एक शराब कारोबारी का गनर है। बताया गया है कि दुर्घटना के दौरान पिस्टल गायब हुआ है।

पिस्टल गुम होने की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी देहात, सीओ सदर देहात, सर्विलांस टीम व गंगानगर, भावनपुर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इस पूरे मामले पर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि एक्सीडेंट में सिपाही की पिस्टल गुम होना संज्ञान में आया है। आस पास के CCTV कैमरे चेक किए जा रहे हैं और पुलिस की टीम लगा दी गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गर्दन दर्द का बढ़ता मर्ज

सीतेश कुमार द्विवेदी गर्दन दर्द, नेक पेन, सरवाइकल स्पांडाइलोसिस पहले...

पेट को रखें फिट

नीतू गुप्ता कहा जाता है अगर पेट खराब तो पूरा...

महिलाओं में दिल के रोगों का बढ़ता खतरा

आज की भागदौड़ और दबाव वाली जिंदगी के कारण...
spot_imgspot_img