Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

एक दिवसीय एचआईवी/एड्स जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न

जनवाणी ब्यूरो |

वाराणसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के सभागार में एक दिवसीय एचआईवी/एड्स जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में डॉ पीयूष राय जिला क्षय रोग अधिकारी एवं नोडल अधिकारी दिशा वाराणसी के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें वाराणसी जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर पर डॉ पीयूष राय ने कहा कि एचआईवी के प्रसार को रोकने हेतु जनपद के समस्त लोगों को अभियान के तौर पर काम करने की आवश्यकता है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जागरूकता व फॉलो अप ही एकमात्र माध्यम है जिसे एचआईवी से बचाव संभव है।

डॉ प्रीति अग्रवाल एसएमओ एआरटी सेंटर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने लोगों को बताया कि एआरबी दवाओं के माध्यम से एचआईवी के साथ जी रहे लोग लंबा एवं गुणवत्तापूर्ण जीवन जी सकते हैं तथा उन्होंने यू बराबर यू के बारे में लोगों को बताया।

06 4

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार तिवारी परामर्शदाता एआरटी सेंटर बीएचयू वाराणसी ने पीपीटी के माध्यम से एचआईवी के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध सुविधाओं व आंकड़ों पर प्रकाश डाला। श्रीमती मनीषा सिंह परामर्शदाता संपूर्ण सुरक्षा केंद्र एसएसपीजी ने आईसीटीसी के कार्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ प्रतिभा पांडेय ने पीपीटीसीटी, बीएचयू ने पीपीटीसीटी के कार्यों को विस्तार से बताया। पॉजिटिव स्पीकर के रूप में श्रीमती संगीता ने अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि नियमित दवा लेकर हम सामान्य जीवन जी सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआरटी सेंटर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मेडिकल ऑफिसर डॉ सुनील कुमार, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ विनोद कुमार, मनीष कुमार सिंह क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर, सीएसओ श्रीमती पूनम गुप्ता, चेतन श्रीवास्तव डीएमडीओ, ग्राम प्रधान, बाल विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ओएसटी सेंटर, लक्षित परियोजना के कर्मचारियों शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज कुमार तिवारी तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार सिंह ने किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img