नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राम चरण और कियारा आडवाणी की तेलुगु फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म की ओपनिंग शानदार हुई लेकिन दूसरे दिन से ही इसका कलेक्शन गिर गया। इसके साथ ही सिनेमाघरों में धमाल करने के बाद अब गेमचेंजर ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसकी ओटीटी रिलीज डेट के बाद में जानकारी सामने आई है।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ‘गेम चेंजर’
राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के ओटीटी अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो ने हासिल किया है। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने संकेत दिया है की फिल्म की डिजिटल रिलीज की तारीख का बहुत जल्द ही एलान किया जाएगा। हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रहीं अटकलों के अनुसार, ‘गेम चेंजर’ का प्रीमियर 6 फरवरी, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होने की उम्मीद है। हालांकि, इस तारीख को लेकर निर्माताओं की ओर से आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है।
कलेक्शन की बात करें तो
वहीं, फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, गुजरते दिनों के साथ फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया। लगभग 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 130.74 करोड़ रुपये की कमाई ही की। अब देखना यह होगा की यह फिल्म ओटीटी पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर पाएगी या नहीं।
ये कलाकार है शामिल
शंकर द्वारा निर्देशित ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा अहम भूमिकाओं में हैं। खबर है कि चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस द्वारा निर्मित ‘गेम चेंजर’ में संगीत थमन ने दिया है, छायांकन तिरू ने किया है और संपादन शमीर मुहम्मद ने किया है। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है।