नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। इंडियन अमेरिकी गायक चंद्रिका टंडन इस वक्त सुर्खियों में छाई हुई है। हाल ही में उन्होंने संगीत की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड ग्रैमी पुरस्कार जीतकर हिस्ट्री रच दी है। लेकिन कुछ लोग है जो चंद्रिका टंडन को नहीं जानते हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में…
दरअसल, ग्रैमी अवॉर्ड्स को 2 फरवरी 2025 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया गया था। इवेंट में चंद्रिका टंडन को इंडियन ट्रेडिशनल अटायर रेशमी सलवार सूट में देखा गया था। इसे उन्होंने एक नेकपीस के साथ कंप्लीट किया था। वह भारतीय मूल की टैलेंटेड पार्टिसिपेंट में से थीं जिन्हें इस बार नॉमिनेशन मिला था।
ये अवॉर्ड जीता जो हमारे लिए काफी स्पेशल
चंद्रिका टंडन, वाउटर केलरमैन और एरु मात्सुमोतो को उनकी कैटेगरी में काफी टफ कॉम्पिटिशन देखने को मिला था। अवॉर्ड जीतने के बाद चंद्रिका ने कहा, इस कैटेगरी में सभी शानदार लोग शामिल हुए थे। हमने ये अवॉर्ड जीता जो हमारे लिए काफी स्पेशल है। जीतकर अच्छा फील हो रहा है। संगीत बनाने वालों को तहे दिल से धन्यवाद।’ साथ ही उन्होंने अवॉर्ड के लिए अपने फैंस को भी धन्यवाद दिया।
चलिए जानते हैं कौन हैं चंद्रिका टंडन?
कुछ ही लोगों को पता होगी कि चंद्रिका पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं। वो म्यूजिशियन होने के साथ एंटरप्रेन्योर भी रह चुकी हैं। वो ग्लोबल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में शामिल हैं। ये पहली बार नहीं जब ग्रैमी अवॉर्ड्स तक पहुंची हो।
साल 2011 में एल्बम ‘सोल कॉल’ के लिए उन्हें बेस्ट कंटेंपरेरी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। ये उनका पहला स्टूडियो एल्बम था। उनके पालन पोषण की बात करें तो चंद्रिका चेन्नई में पली बढ़ी हैं। तमिल ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ था और उनकी मां म्यूजिशियन थीं और तो वहीं पिता बैंकर थे।
मद्रास से हुई पढ़ाई
सिंगर की पढ़ाई मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से हुई। IIM अहमदाबाद से उन्होंने बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है। महज 24 साल की उम्र में चंद्रिका को न्यूयॉर्क की मैकिन्से एंड कंपनी में जॉब ऑफर हुई थी। इस कंपनी में पार्टनर बनने वाली वो पहली भारतीय-अमेरिकी हैं। सिंगर होने के साथ वो कंपोजर भी हैं। हिंदुस्तानी, वेस्टर्न म्यूजिक पर उन्होंने खूब काम किया है और त्रिवेणी उनकी छठी एल्बम है।