नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में आप और भाजपा में कांटे की टक्कर दिखाई दे रहा है।
राजकुमार आनंद ने की पूजा
पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद शनिवार सुबह वोटों की गिनती के लिए जाने से पहले परिवार सहित करोल बाग स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने व बजरंग बली का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
‘मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए’
दिल्ली के संयुक्त CP संजय कुमार जैन ने कहा कि “आज मतगणना हो रही है। हमने हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर मतगणना केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 2 कंपनियां, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। हमने ट्रैफिक के भी कड़े इंतजाम किए हैं… 4 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है… हम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सकें…”