Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

Allu Arjun: पुष्पा 2 को लेकर अल्लू अर्जुन ने की बात, बोले ये सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन है

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सफलता को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं, अब अल्लू अर्जुन ने फिल्म की सफलता के लिए फैंस और निर्देशक का आभार व्यक्त किया है। अभिनेता ने कहा कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि एक इमोशन है। इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने फैंस को और भी गर्व महसूस करवाने का वादा किया है।

फिल्म को लेकर बोले अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने कहा, “मेरे लिए ‘पुष्पा 2’ एक फिल्म नहीं, बल्कि पांच साल की यात्रा और खूबसूरत सा इमोशन है। मैं फिल्म के पूरे प्रयास और सफलता को अपने सभी प्रशंसकों और अपनी सेना को समर्पित करना चाहता हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, मैं आप सभी को और भी अधिक गर्व महसूस कराऊंगा, मैं वादा करता हूं। यह एक बहुत अच्छा कदम है। मैं आप सभी को गौरवान्वित महसूस करूंगा।”

अल्लू अर्जुन ने कहा

अल्लू अर्जुन ने इस समारोह में कहा कि ‘पुष्पा’ की सफलता के पीछे एक ही आदमी है और वो हैं निर्देशक सुकुमार। यह पूरी तरह से उनकी सफलता है। यह सब उनकी कल्पना है, हम सब उनके पात्र हैं। कहा कि वे निर्देशक सुकुमार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।

सुकुमार की लिए कही ये बात

अल्लू अर्जुन ने निर्देशक सुकुमार को लेकर कहा, “हमें जीत दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराने के लिए पूरे तेलुगु फिल्म उद्योग की ओर से आपका शुक्रिया। हम सभी आपके आभारी हैं। मेरे लिए सुकुमार भी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक भावना है। मैं आपका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। आप एक अलग किस्म के व्यक्ति हैं। मैं अपने दोस्तों और परिवार को बताता रहता हूं कि मुझे खुशी है कि मैं आपके करीब हूं, आप एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं।”

छावा का भी की बात

‘पुष्पा 2’ ने ‘छावा’ फिल्म का भी जिक्र किया। उन्होंने फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म से टकराव न करवाने के लिए धन्यवाद। बता दें कि विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img