Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

सेहत के लिए चलें नंगे पैर

Sehat

अनूप मिश्रा

कहा जाता है कि पुराने जमाने के लोगों को बिना जूते-चप्पलों के पैदल चलना बहुत पसंद था पर अब यह बात बहुत ही कम देखने को ही मिलती है क्योंकि समय बीतने के साथ-साथ आजकल सख्त सडकों पर बगैर जूते-चप्पलों के चलना लगभग असंभव सा हो गया है मगर गांव के कुछ लोग आज भी नंगे पैर पैदल चलना कतई नहीं भूलते। वे इस विषय में कहते हैं कि हम सभी अक्सर पैर में गंदगी या चोट न लगे, इससे बचने हेतु ही जूते-चप्पलें पहनते हैं परंतु यदि हम घास के मैदान या साफ जमीन पर चलते हैं तो शायद इसकी बिलकुल भी आवश्यकता नहीं होती है बल्कि इसके अनेक स्वास्थ्यवर्धक फायदे होते हैं। तो चलिए जानते हैं, इन्हीं फायदों के बारे में:-

’ सर्वप्रथम, हम पूरे दिन कालेज अथवा आफिस में अपने पैर जूते या चप्पलों में पैक रखते हैं तो पैर बदबू देने लगते हैं, साथ ही थकावट भी होने लगती है। वहीं जब नंगे पैर पैदल होकर चलते हैं तो खुली हवा के संपर्क में आने के कारण पैरों को भरपूर मात्रा में आक्सीजन मिलती है। इससे रक्त संचार बेहतर होता है और दिनभर की थकान एवं दर्द भी छूमंतर हो जाता है।

’ चंद दिनों पहले हुआ एक शोध बताता हैं कि लगातार नंगे पैर चलने से शरीर को एक्यूप्रेशर थेरेपी मिलती है और शरीर लंबे समय तक स्वस्थ बना रहता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक नंगे पैर रहने से वे सभी मांसपेशियां सुचारू रूप से कार्य करने लगती हैं जो जूते-चप्पल पहनने के दौरान नहीं चल पाती हैं। दूसरे शब्दों में हम कहें तो इससे समस्त शारीरिक भाग सक्रिय हो जाते हैं।

’ हेल्थ एक्सपर्ट्स की बात करें तो वे कहते हैं कि अगर आप सप्ताह में तीन दिन चालीस मिनट प्रात:कालीन समय नंगे पैर पार्क में हरी-हरी घास पर चहलकदमी करते हैं तो इससे आपका दिमाग काफी तेज गति से कार्य करने लगता है जबकि इस बारे में अधिकांश चिकित्सकों का यह मानना है कि नंगे पांव चलने से तनाव, हाईपरटेंशन, जोड़ों में दर्द, अनिद्रा, दिल संबंधी समस्या, आर्थराइटिस, अस्थमा, आस्टियोपोरोसिस जैसी कई समस्याओं का निदान होता है और इसके साथ ही रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

सावधानी: ऐसे व्यक्ति नंगे पैर पैदल कतई न चलें जोकि डायबिटीज, आर्थराइटिस, पेरिफेरल वसकुलर डिजीज आदि के मरीज हैं क्योंकि इससे उनकी बीमारी के बढ़ने की आशंका अधिक होती है। इसलिए ये सभी लोग ऐसा करने से पूर्व अपने डाक्टर की नेक सलाह लेना बिलकुल भी न भूलें।

janwani address 221

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Box Office Report: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने पकड़ी रफ्तार, जानिए बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather: बारिश और आंधी का कहर! दिल्ली से गुजरात तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img