Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

Kesari Chapter 2: ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें फिल्म की कहानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। कुछ समय पहले अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला। वहीं, अब वह अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। पहले यह फिल्म मार्च में होली के अवसर पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसकी नई रिलीज डेट से परदा उठ गया है। बता दें कि इस बार फिल्म में आर. माधवन भी अहम रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा अनन्या पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं। तो आइए जानते है इसकी रिलीज डेट

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

दरअसल, फिल्म ‘कैसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। भले ही फिल्म का नाम ‘कैसरी चैप्टर 2’ है, लेकिन 2019 की ‘केसरी’ की कहानी से इसका लेना-देना नहीं है।

ये है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी वकील और पॉलिटिशियन रहे सी. शंकरन नायर पर आधारित है। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम पहले ‘शंकरा’ रखा गया था, लेकिन बाद में बदल दिया गया। फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह आजादी से पहले की है। इसमें स्वतंत्रता के दौरान हुई कई महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया जाएगा।

अक्षय कुमार की आगामी फिल्में

अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते महीने उनकी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। इस साल खिलाड़ी की झोली में कई फिल्में हैं। वे अलग-अलग जॉनर की फिल्में करने वाले हैं, जिसमें ‘हाउसफुल 5’ शामिल है। साथ ही वह एक साउथ फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भी भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अपनी ही हिट फिल्म के सीक्वल ‘जॉली एलएलबी 3’ में भी इस साल अक्षय दिखाएंगे देंगे और दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nautapa 2025: आज से नौतपा की शुरुआत, जानिए इस दौरान तपिश क्यों छूती है चरम सीमा?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

आर्थिक प्रगति की नई उड़ान: India ने Japan को पीछे छोड़ चौथा स्थान हासिल किया

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में...

Muzaffarnagar News: मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, घायल अवस्था में भेजा अस्पताल

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: थाना मंसूरपुर पुलिस ने शनिवार देर...
spot_imgspot_img