Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

Sanam Teri Kasam: ‘सनम तेरी कसम’ की सफलता के लिए अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं, जानें फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में ‘सनम तेरी कसम’ सिनेमाघरों में री रिलीज हुई है। इस बार इस फिल्म ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साथ ही इस फिल्म को पहले से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, लेकिन तब यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसने केवल 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म अपनी री-रिलीज में काफी अच्छा कर रही है। अब दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

बिग बी ने दी शुभकामनाएं

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शनिवार को ‘सनम तेरी कसम’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म को शुभकामना दी। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “इस री- रिलीज के लिए सभी को शुभकामनाएं।” फैंस भी कमेंट बॉक्स में फिल्म की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

‘सनम तेरी कसम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज होने पर पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने 6.22 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन यह 7.21 करोड़ रुपये रहा। चौथे दिन 3.52 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 3.07 करोड़ रुपये , छठे दिन 2.80 करोड़ रुपये, 2.04 करोड़ रुपये सातवें दिन और आठवें दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 31.10 करोड़ रुपये हो चुका है।

ओटीटी पर भी है फिल्म

यह फिल्म ओटीटी पर भी उपलब्ध है। अगर आप सिनेमाघर में इसे नहीं देख पा रहे हैं तो अमेजन प्राइम पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं। यह जियो सिनेमा पर भी उपलब्ध है। इस बीच फिल्म के दूसरे पार्ट का भी ऐलान हो चुका है और प्रशंसकों को इसका बेसब्री के साथ इंतजार है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img