जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: आज मंगलवार की सुबह मेरठ बागपत हाइवे पर बाफर सड़क के पास हरे भरे फलदार पेड़ों पर वन विभाग की तीस पेड़ो की कथित परमिशन के चलते सैकड़ों आम के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला दी गई। दिनदहाड़े हरे फलदार पेड़ काटने पर क्षेत्र के समाज सेवियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर डीएम मेरठ,रेंजर आदि अधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दी। लेकिन भ्रष्टाचार के चलते वन माफियाओं की कुल्हाड़ी फलदार पेड़ों को कटने से नहीं रोक पाई।