Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

The Bhootnii: ‘द भूतनी’ में नजर आएंगे संजय दत्त और मौनी रॉय, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेइसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर संजय दत्त के फैंस को निर्माताओं ने बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि, अभिनेता जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। मेेकर्स ने आज फिल्म के शीर्षक का खुलासा कर दिया है। फिल्म का नाम ‘द भूतनी’ है, साथ ही फिल्म का टीजर भी जारी कर किया है।

फिल्म का टीजर हुआ जारी

बीते दिन यानी मंगलवार को निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था। वहीं, आज टीजर जारी कर इसके नाम का खुलासा किया गया। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी बताई गई। वीडियो की शुरुआत संजय दत्त द्वारा भगवान शिव के श्लोकों के उच्चारण से होती है। डरावनी आवाजों और असामान्य घटनाओं के बीच एक पुरानी हवेली को दिखाया गया। वीडियो में मौनी रॉय को भूतनी बनकर तबाही मचाते हुए देखा गया। संजय दत्त को भूतों से लड़ने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है।

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि, अब फिल्म में भूतनी बनीं मौनी रॉय और बचाव करने वाले व्यक्ति बने संजय दत्त के बीच मजेदार जंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संजय दत्त ने फिल्म का टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस गुड फ्राइडे को डर को एक नई तारीख मिलेगी, जो है 18 तारीख। पहले कभी न देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए। भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में।

फिल्म में ये कलाकार हैं शामिल

सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और बेयूनिक भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, दीपक मुकुट और संजय दत्त द्वारा निर्मित, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त द्वारा सह-निर्मित है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img