नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज 1 मार्च को मौसम विभाग ने पुर्वानुमान जारी किया है। दरअसल, पहाड़ों से लेकर मैदान राज्यों तक मौसम खराब चल रहा है। मौसम ने एक बार फिर पलटी मार दी है। जहां बीते दिन उत्तराखंड में भूस्खलन में 50 से भी अधिक मजदूर फंस गए थे, तो वहीं जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश का दौर जारी है। साथ ही अगर हम उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो पंजाब, हरियाणा,दिल्ली में हल्की बारिश और तेज हवाओं से ठुठरन हो रही है। इसके अलावा बिहार में घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में आईएमडी ने मौसम का अपडेट दिया है।
पंजाब में कैसा है मौसम?
दरअसल, पंजाब में मौसम लुका चुपी खेल रहा है। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। यहां कभी घना कोहरा, तक कभी शीतलहर, तो कभी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, इसी बीच मौसम विभाग ने पंजाब में भंयकर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
पंजाब में आज अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर, पठानकोट समेत कई जिलों में विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी कर दी है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
उत्तराखंड का कैसा है हाल?
उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने बारिश के साथ धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी के अनुसार अलमोड़ा, बद्रीनाथ, भीमताल, चमोली, चोपटा, गंगोत्री, हेमकुंड साहिब,कसौली, जोशीमठ समेत कई जिलों में धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। एक बार फिर आईएमडी ने कई जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है। ऐसे में डलहौजी, कांगड़ा, कुल्लु, मनाली, शिमला, सोलन समेत कई जगहों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है आगे भी स्थिति ऐसी ही रहेगी।
शहरों में इतना रहेगा न्यूनतयन और अधिकतम तापमान