नमस्कार! दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच है। ट्रॉफी को हासिल करने के लिए दोनों टीम भारतीय और न्यूजीलैंड तैयार है। आपका बता दें कि इंडिया ने पिछले साल टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था और अब टीम की नजरें दूसरे टूर्नामेंट को जीतने में टिकी हुई हैं। लेकिन न्यूजीलैंड ने इस खिताबी मुकाबले को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। अब देखना होगा ये मुकाम कौन सी टीम हासिल कर पाएगी।
बता दें कि भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड हमेशा एक चुनौती साबित हुआ है। जिसमें आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है। न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
बता दें कि,भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:00 बजे होगा।
इन टीवी चैनलों पर देख सकेंगे मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर देखा जा सकेगा।
लाइव स्ट्रीमिंग इस एप पर देख सकेंगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।