जनवाणी संवाददाता |
जानी खुर्द: शुक्रवार को रामपुर पावटी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में हुई मोहित की पीट पीट कर की गई हत्या में नशा मुक्ति केंद्र संचालक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आला कत्ल डंडे को बरामद कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार को रामपुर पार्टी स्थित आयुष नशा मुक्ति केंद्र पर भरती रुड़की लिब्बारेड़ी निवासी मोहित पुत्र अजीत सिंह की नशा मुक्ति केंद्र संचालक हरीश उर्फ बिल्लू व उसके साथियों ने पीट-पीट पर गंभीर रूप से घायल कर दिया था,बाद में घायल मोहित को सुभारती में ईलाज के नाम पर छोड़ कर फरार हो गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
घटना में मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक हरीश सहित चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही फरार चल रहे नशा मुक्ति केंद्र संचालक हरीश पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामपुर पार्टी व अमर शर्मा पुत्र विवेकानंद शर्मा निवासी मुरादनगर को मुखबिर की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद करने का दावा किया है। बाकी फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।सूत्रों के अनुसार मृतक ने संचालक व केंद्र पर ही भर्ती अन्य व्यक्ति से लगातार अभद्रता की थी।
पहले तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। घटना के खुलासे के संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।