जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होगा। यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा और दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। बता दें कि, इस सीजन में यह LSG का तीसरा और PBKS का दूसरा मैच होगा।
दरअसल, पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था, जो उनके लिए एक शानदार शुरुआत थी। वहीं, दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उन्हें इस मैच में वापसी की उम्मीद होगी।
दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम
वहीं, दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है क्योंकि वे अपनी पहली जीत की दिशा में कदम बढ़ाना चाहेंगी। लखनऊ, जो पहले मैच में हार गया, वह इस मैच में जीतने की पूरी कोशिश करेगा, जबकि पंजाब अपनी शानदार शुरुआत को कायम रखना चाहेगा।
इन खिलाड़ियों के बारे में जानें..
लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने सबसे अधिक 145 रन बनाए हैं। वो इस सीजन के आईपीएल कैप हॉल्डर हैं। शार्दल ठाकुर ने 2 मैचों 6 विकेट चटकाए हैं। वहीं अगर पंजाब की बात करें तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 97 रनों के साथ टीम की टॉप स्कोरर हैं। अर्शदीप सिंह ने 2 पंजाब के लिए 2 विकेट लिए हैं।
इकाना पिच का ऐसा है हाल!
इकाना पिच बॉलिंग फ्रेंडली मानी जाती है। यहां इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस पिच पर अभी तक आईपीएल के 14 मैच खेले गए हैं। जिसमें 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जबकि 6 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं।
टीमों की पॉसिबल प्लेइंग -12
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह/जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा/अजमतुल्लाह ओमरजई, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख।
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, एम सिद्धार्थ।