Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

Today Share Market: भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार,सेंसेक्स 75,811.86 अंक,निफ्टी पहुंचा 23,150.30 अंक

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर जवाबी टैरिफ लगाने के एलान का असर भारतीय घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा है, और गुरुवार को बाजार में भारी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में ही दोनों प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, नकारात्मक रुख के साथ खुले और इनकी कीमतों में बड़ी गिरावट आई।

सेंसेक्स में 805.58 अंक की गिरावट आई, जो कि 1.05 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है, और यह 75,811.86 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी में भी 182.05 अंक यानी 0.78 फीसदी की गिरावट आई, और यह 23,150.30 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह गिरावट अमेरिकी टैरिफ नीति के असर और वैश्विक व्यापार तनाव के कारण आई है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ गई है।

कैसी रही बाजार की चाल?

अमेरिका की ओर से करीब 60 देशों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों से कमजोर रुझान और आईटी शेयरों की वजह से घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 378.60 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 76,238.84 पर आ गया था।

सत्र के दौरान इसमें 809.89 अंकों या 1.05 फीसदी की गिरावट आई और यह 75,807.55 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 80.60 अंकों या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 23,251.75 अंक पर आ गया।

किसे फायदा-किसे नुकसान?

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से पिछड़ते दिखाई दिए।

सन फार्मास्यूटिकल्स, एनटीपीसी, टाइटन, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में हरियाली देखी गई। बीएसई मिडकैप गेज में 0.41 फीसदी की गिरावट आई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.08 फीसदी की गिरावट आई।

बीते दिन का हाल?

इससे पहले बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,538.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,808.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर एफआईआई को पीछे छोड़ दिया। बीते दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 592.93 अंक उछलकर 76,617.44 अंक पर और एनएसई निफ्टी 166.65 अंक चढ़कर 23,332.35 अंक पर बंद हुआ था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img