नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सिंगर एम जी श्रीकुमार पर बैकवॉटर में कचरा फेंकने का आरोप लगा है, जिसके चलते उन पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में उन्हें नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें 15 दिनों के भीतर जुर्माने की रकम का भुगतान करना होगा।
25,000 रुपये का लगा जुर्माना
कोची के निकट एक स्थानीय निकाय ने लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर एम जी श्रीकुमार पर कोची बैकवॉटर में कथित रूप से कचरा डालने के लिए 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। आज गुरूवार को अधिकारियों के अनुसार, मुलवुकाड ग्राम पंचायत ने एक नोटिस जारी किया है और गायक को 15 दिनों के भीतर जुर्माना भरने का निर्देश दिया है।
टूरिस्ट ने बनाया वीडियो
दरअसल, पंचायत सूत्रों के मुताबिक एक पर्यटक ने अपने मोबाइल फोन पर सिंगर का एक वीडियो बना लिया। इसमें मुलवुकाड पंचायत क्षेत्र में स्थित गायक के घर से कोची के बैकवॉटर में एक कचरे का थैला फेंका जा रहा था। इसके बाद श्रीकुमार को नोटिस भेजा गया। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले यह वीडियो स्थानीय स्वशासन मंत्री एमबी राजेश को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था।
एम जी श्रीकुमार ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
पोस्ट की प्रतिक्रिया में मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक कूड़े-कचरे से संबंधित शिकायतें, साक्ष्य सहित, कार्रवाई के लिए सरकार के व्हाट्सएप नंबर (94467 00800) पर प्रस्तुत की जा सकती हैं। पंचायत सूत्रों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद स्थानीय निकाय के नियंत्रण कक्ष ने पंचायत अधिकारियों को उसी दिन घटनास्थल का निरीक्षण करने और घटना की पुष्टि करने का निर्देश दिया। इसके बाद पंचायत राज अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 25,000 रुपये का जुर्माना भरने का नोटिस सिंगर को जारी किया गया। इस मुद्दे पर सिंगर की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।