Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

IPL 2025: ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में आज खेला जाएगा केकेआर और लखनऊ सुपर जाएंट्स का मैच,जानें कब से होगा शुरू?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार 08 अप्रैल को (KKR) कोलकाता नाइट राइडर्स और (LSG) लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच (IPL 2025) आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। जो कि भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर तीन बजे होगा।

आईपीएल 2025 का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। साथ ही केकेआर और लखनऊ के बीच आईपीएल 2025 के मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप (JIO HotStar APP) पर देखा जा सकता है। बता दें कि, आईपीएल में आज दो मैच होंगे क्योंकि केकेआर और लखनऊ के बीच रविवार को खेले जाने वाला मुकाबला रिशेड्यूल कराना पड़ा था। इन दोनों टीमों के बीच मैच में सुनील नरेन और दिग्वेश राठी के बीच भी मुकाबला देखने मिलेगा।

केकेआर को मिली राहत

कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला इसी मैदान पर खेला था और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की थी। इसलिए इस बात की संभावना कम ही है कि वह अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करेगी। वहीं, केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर फॉर्म में लौट आए हैं, जबकि रिंकू सिंह और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। युवा अंगकृष रघुवंशी ने भी प्रभावित किया।

लखनऊ टीम की बात करें तो?

लखनऊ के लिए चिंता की बात यह है कि उसके कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक नहीं चला है। पंत आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन अब तक उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लखनऊ भी प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगी इसकी संभावना कम दिखाई देती है। उसके पास आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को लेने का मौका है, लेकिन आकाश को ईडेन गार्डेंस पर खेलने का काफी अनुभव है, इसलिए टीम उन्हें बाहर रखने का जोखिम शायद ही लेगी।

टीमों की संभावित प्लेइंग-11 ?

कोलकाता नाइट राइडर्सः क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जाएंट्सः मिचेल स्टार्क, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश राठी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img