Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला मयंक पांड्या कौन? पुलिस ने दी तीन दिन की मोहलत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। 14 अप्रैल की सुबह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वर्ली ऑफिस के WhatsApp नंबर पर भेजी गई थी। मैसेज में दावा किया गया कि सलमान खान के घर में घुसकर उनकी गाड़ी में बम लगाया गया है। इस धमकी के मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है। जिसकी सारी जानकारी सामने आ गई है। लेकिन आरोपी को कुछ समय की मोहलत दी गई है। ऐसे में आइए जानते है आरोपी के बारे में…

आरोपी मानसिक रूप से बीमार

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि धमकी देने वाला शख्स गुजरात के वडोदरा जिले के रावल गांव में रहने वाला है। इसकी पहचान मयंक पांड्या के नाम में हुई है जिसकी उम्र 26 साल है। पुलिस की टीम पूछताछ के लिए उसके घर पहुंची और शुरुआती जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पूछताछ में यह सामने आया कि मयंक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसके परिवार से बात करने पर पता चला कि वह पिछले 11 सालों से मानसिक बीमारी का इलाज करवा रहा है। मयंक की हालत को देखते हुए उसे अब मुंबई बुलाया गया है, जहां वह पुलिस को अपना बयान दर्ज कराएगा।

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस ड्यूटी पर तैनात

बता दें कि, फिर से धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस बल को लगातार ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। अपार्टमेंट में सिर्फ कुछ जानकार लोगों की एन्ट्री की अनुमती दी जा रही है। साथ ही बिल्डिंग के बाहर किसी को गाड़ी खड़ी करने से भी मना किया गया है।

तीन दिन की दी मोहलत

पुलिस ने मयंक को तीन दिन की मोहलत दी है। लेकिन उसे तीन दिन के अंदर मुंबई पहुंचकर बयान देने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि मामला गंभीर है या फिर मानसिक अस्थिरता की वजह से ऐसा हुआ। हालांकि, पहले भी सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं और कुछ मौकों पर फायरिंग तक हुई है, इसलिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img