Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

Breaking News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी संग की 40 मिनट की बैठक, आतंकी हमले को लेकर क्या हैं बड़े कदम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और ​अभिनंदन है। पहलगाम हमले के बाद से यह चर्चा जोरों पर है कि भारत सरकार और सेना जल्द ही हमले के गुनहगारों को सख्त सबक सिखाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस बारे में पहले ही बयान दे चुके हैं, जिसके बाद से अटकलों का बाजार फिर से गरम हो गया है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि भारत सरकार और सेना आगे क्या कदम उठाने वाली हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार सुबह आर्मी चीफ के साथ बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक करने उनके पास गए हैं। सरकार और सेना की जारी गतिविधियों के मद्देनजर यह संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान पोषित आतंकियों और पीओके में आतंकियों के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की रणनीति अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। किसी भी समय भारतीय सेना एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दे सकती है।

07 9

पीएम मोदी और रक्षामंत्री ने की बैठक

पहलगाम हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के देश को दिए आश्वासन के बाद पीएम मोदी , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की हर गतिविधी पर नजरें हैं। इसी क्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुबह आमी चीफ के साथ एक बैठक की , जिसकी जानकारी देने के लिए बाद में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक मंथन बैठक हुई। बताया जा रहा है कि सेना की स्थिति और रणनीति को लेकर पीएम मोदी को जानकारी दी गई है।

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी किया पहलगाम हमले का जिक्र

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का जिक्र किया था। हालांकि हमले के बाद से ही सेना सक्रिय होकर घाटी में आतंकियों और उनके पनाहगारों के खिलाफ शिकंजा कसने का अभियान चलाए हुए हैं। पिछले 3 दिनों में घाटी से करीब 1500 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं कुछ लोगों को नजरबंद किए जाने की भी खबर है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img