Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

Meerut News: एमआईटी में तुर्की से आईं मुख्य अतिथि को काले झंडे दिखाए, हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पहलगाम में आतंकदियों द्वारा भारतीय पर्टयकों की धर्म पूछकर हत्या किए जाने तथा उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर गोलीबारी के दौरान तुर्की की पाक परस्त भूमिका का हर ओर विरोध हो रहा है। तुर्की के सेब से लेकर अन्य चीजों का बहिष्कार किया जा रहा है। ऐसे में एनएच-58 स्थित एमआईटी में जब तुर्की से मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंची तो छात्रों ने उनका जमकर विरोध किया। इस दौरान भारतीय किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने तुर्की की मुख्य अतिथि को कालेज झंडे दिखाकर उनका विरोध किया। साथ ही, पाक बॉयकाट और तुर्की बॉयकाट के नारे लगाए। इंस्टीट्यूट प्रशासन द्वारा प्रोग्राम स्थगित करने तथा माफी मांगने के बाद ही छात्र शांत हुए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक परस्त आतंकवादियों ने गत 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने गत छह माई की रात में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीओके तथा पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के नौ ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया था। आॅपरेशन में कई आंतकवादी मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच सीमा पर तनाव उत्पन्न हो गया था। जिसके चलते दोनों देशों की सेना ने एक-दूसरे के क्षेत्र में गोलीबार की थी। पाकिस्तान द्वारा तुर्की के ड्रोन के जरिए भारत में हमले किए गए थे। जिस पर भारत में तुर्की के साथ-साथ अजरबेजान का भारी विरोध चल रहा है। तुर्की के सेब और अन्य सामान का बहिष्कार भारतीयों द्वारा किया जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को हाईवे स्थित एमआईटी कालेज में आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग करने तुर्की से अयनूर शाहीन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। इसका पता चलने पर भारतीय सिकान मंच के कार्यकर्ता इंस्टीट्यूट मे जा धमके। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान बॉयकाट, तुर्की बॉयकाट के नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही, बॉयकाट एमआईटी कालेज के बैनर लहराए। साथ ही, अयनूर शाहीन को कालेज झंडे दिखाते हुए उनका विरोध किया। सूचना पर परतापुर थाना पुलिस एमआईटी पहुंची। पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत किया। दूसरी ओर, मामला बढ़ता देख इंस्टीट्यूट प्रशासन ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित न करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र शांत हुए। प्रदर्शनकारियों में भारतीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष गौरव पाराशर, दीपांशु शर्मा, जतिन राणा, विपुल शर्मा, उत्तम शर्मा, अंकुर शर्मा, ऋषभ पाराशर, ललित राणा आदि मौजूद रहे।

सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव पर दर्ज होगा मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सपा प्रवक्ता प्रो. रामगोपाल यादव ने पिछले दिनों मुरादाबाद के बिलारी में एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया को ब्रीफिंग करने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इसको लेकर मुरादाबाद में सांसद प्रो. रामगोपाल यादव के खिलाफ मुकदम दर्ज कराया गया था। इधर, भाजपा पशुपालक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल ठाकुर ने थाना मेडिकल में तहरीर देते हुए सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव पर विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर मेडिकल थाने पर तहरीर देते हुए पीली पर्ची कटाकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। भाजपा ने कहा कि सपासांसद प्रो. रामगोपाल यादव पर देशद्रोह तथा एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उनको तुरंत जेल में डालना चाहिए। क्योंकि हमारी आर्मी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति बाहर रहने लायक नहीं है, इनकी जगह जेल में ही है। इस मामले में मेडिकल थाना प्रभारी शीलेंद्र कुमार ने बताया कि सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव पर पहले से ही विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मुरादाबाद में मुकदमा दर्ज है इसलिए ये तहरीर भी उसी में मर्ज हो जाएगी। क्योंकि मामला मुरादाबाद जनपद का ही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img