Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

Shamli News: व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता 

शामली: शामली शहर में मोबाइल व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी के लिए धमकी देने वाले एक बदमाश को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है।

शामली शहर के मोहल्ला ब्राह्मण निवासी दीपक बंसल एवं सुमित बंसल की फवारा चौक शामली में मोबाइल की दुकान है। बीते सोमवार 12 मई को उनकी दुकान में 20 लख रुपए की रंगदारी की चिट्ठी मिली थी। उसके बाद ही 15 मई को फिर से  दूसरी चिट्ठी में 20 लाख रुपए नहीं देने पर धमकी दी गई थी। इस प्रकरण में पुलिस की टीम में लगी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और अन्य तकनीकि माध्यमों से मामले की गहन जांच की। जिसमे आरोपी की पहचान महताब पुत्र अब्बास निवासी ग्राम सोंटा रसूलपुर, थाना थानाभवन के रूप में हुई है।  महताब की पहचान एक शातिर अपराधी के रूप में हुई, जिस पर पहले से ही 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें लूट, डकैती, रंगदारी और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि महताब शहर के बाहरी इलाके में देखा गया है। उसे पकड़ने के लिए टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख महताब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया।

मौके से महताब को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img