Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

Meerut News: भाकियू अटल गुट का राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गिरफ्तार, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के सिर कलम पर बोला था पांच लाख ईनाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित करने वाले भाकियू अटल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी का पता चलने पर भाकियू कार्यकर्ता जानी थाना पहुंचे और आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मेरठ लाने की मांग की।

भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर पांच लाख इनाम घोषित करने वाले भाकियू अटल के अयक्ष अमित चौधरी को पुलिस ने आगरा में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसकी जमानतम अर्जी खारिज करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। अमित चौधरी की गिरफ्तारी का पता चलते ही भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष मोनू टीकरी जानी थाने पहुंचें। उन्होंने आरोपी पर जानी थाने में दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए अमित चौधरी को आगरा से ट्रांजिट रिमांड पर मेरठ लाए जाने की मांग की। जिस पर थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में एसएसआई ने जानी थाना प्रभारी से कार्यकर्ताओं की वार्ता कराई।

जिसपर थानाध्यक्ष ने जल्द उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। दूसरी ओर, जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। किसान दिवस में प्रमुख रूप से गन्ना भुगतान, सिंचाई एवं बिजली विभाग और समितियों में ब्याज दर सात प्रशित मांगने आदि प्रमुख समस्याएं उठाई जाएंगी। साथ ही, आरोपी अमित चौधरी पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी। जानी थाने पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं में मोनू टीकरी, अर्जुन बाफर, पप्पू, प्रिंस चौधरी, मानू आदि मौजूद रहे।

नागरिक सेवाओं में परिक्षेत्र के चारों जनपद प्रथम पायदान पर आए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नागरिक सेवाओं का निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण करने में मेरठ परिक्षेत्र के चारों जनपदों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान। इस पर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने नागरिक सेवाओं का शत-प्रतिशत निस्तारण पर बधाई दी है। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने बताया कि उप्र जनहित गारंटी अधिनियम में अधिसूचित गृह विभाग से सम्बन्धित नागरिक सेवाएं सिटीजन पोर्टल के माध्यम से जनसाधारण को प्रदान की जाती हैं। इसकी समीक्षा प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर की जाती है।

मेरठ परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत एवं हापुड़ द्वारा पोर्टल से प्राप्त नागरिक सेवाओं चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन आदि का प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है। डीआईजी ने बताया कि नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन एवं घरेलू सहायता सत्यापन आदि के अंतर्गत जनपद मेरठ में 820, जनपद बुलन्दशहर में 441, जनपद बागपत में 270 व जनपद हापुड़ में 160 यानी कुल 1691 आवेदन सिटीजन पोर्टल से प्राप्त हुए, जिनका चारों जनपदों द्वारा 15 दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है। गत माह रेंज के सभी जनपदों की समीक्षा कर नागरिक सेवाओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे। जिस पर जनपदीय टीमों ने अच्छा कार्य किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img