Friday, August 1, 2025
- Advertisement -

Meerut News: मंदिर में चोरी करते युवक को दबोचा, धुनाई

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब उन्हें कानून का भी कोई भय नहीं है। शहर में मंदिरों में चोरी की वारदातें अचानक से बढ़ गई हैं। इससे पहले भी शहर के कई छोटे-बड़े मंदिरों में चोरियां हुई। मंदिर चोरों के लिए आसान निशाना बन गए हैं। अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस की ओर से आए दिन कोई न कोई नई योजना चलाई जाती है। पुलिस आम लोगों को अपने साथ जोड़कर घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश में जुटी रहती है, लेकिन ये प्रयास अब भी घटनाओं पर रोक लगाने में समर्थ नहीं दिख रहे। हालत ये है कि आपराधिक घटनाओं में नाबालिगों की संलिप्तता बढ़ रही है। इसके अलावा अगर चोरी की घटनाओं की बात करें तो इसमें भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। चोरी की घटनाओं को पुलिस ज्यादा गंभीरता से लेती भी नहीं है। ऐसे में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

क्षेत्र में बदमाशों को पुलिस का डर नहीं रह गया है। मंगलवार को भाटवाड़ा मोहल्ला स्थित मंदिर में दिन दहाड़े एक चोर घुस गया। चोर ने दान पात्र से हजारों की नकदी, चांदी का छत्र व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग देवता को उखाड़ने के प्रयास में खंडित कर दिया। तभी वहां पहुंचे लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। लोगों ने उसके पास से चोरी का माला बरामद कर लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। भाटवाड़ा मोहल्ले में प्राचीन श्री शिव मंदिर है। मंगलवार दोपहर एक चोर मंदिर में घुस गया। चोर ने भैरव देवी की मूर्ति से चांदी का छत्र और चढ़ावे के हजारों रुपये चोरी कर लिए। इसके अलावा एक अन्य मूर्ति को भी अपनी जगह से हटाया। चोर ने शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग देवता को भी उखाड़कर खंडित कर दिया। आरोपी वहां से चला गया।

जिसके बाद लोग मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला। कुछ देर बाद आरोपी धूपबत्ती जलाने के बहाने फिर से मंदिर आ गया। शक होने पर लोगों ने उसको पकड़ लिया। आरोपी दूसरे समुदाय का था। तलाशी लेने पर लोगों को चोर के पास से चांदी का छत्र पर नकदी बरामद हो गई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच करने पर पता चला कि आरोपी पहले भी कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपी इमरान पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद का चालान कर दिया।

सीसीटीवी का भी नहीं डर

शहर और देहात में ज्यादातर सभी सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। ऐसे में बदमाशों के मन में कोई खौफ नहीं होता है। इसके अलावा जहां लोगों ने अपने पैसे से सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं वहां पर भी बदमाश बड़े आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बदमाश डार्क स्पॉट का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देते हैं। अब भी कई इलाके की कॉलोनियां शाम के बाद अंधेरे में तब्दील हो जाती हैं। इसके बाद बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

गांवों में बढ़ रही घटनाएं

लूट के साथ चोरी की घटनाओं पर अंकुश न लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं गांव के लोगों का आरोप है कि पुलिस की रात में गश्त ग्रामीण इलाकों तक नहीं हो रही है। इससे बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कई वारदातें तो दिनदहाड़े भी होने लगी है। इससे शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोग दहशत में है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: 13 साल बाद भारतीय कोच की वापसी, खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

बच्चों को कुंठित बना देती पिटाई

लगातार पिटते रहने से बच्चा डरा और सहमा-सहमा रहने...

Kiara Advani: मां बनने के बाद कियारा का पहली बार बर्थडे सेलिब्रेशन, लिखा दिल छूने वाला कैप्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img