Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

Meerut News: अंसल ग्रुप के डायरेक्टर्स, मैनेजर समेत चार पर मुकदमा, सुशांत सिटी में पूर्व सीओ क्राइम को बेची सिंचाई विभाग की जमीन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अंसल लैंडमार्क प्रा. लि. के डायरेक्टर तथा मैनेजर पर धोखाधड़ी तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सुशांत सिटी में सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन बेचने के आरोप लगाते हुए परतापुर थाने पर सेवानिवृत पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराए गए मुकदमे में गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

रिटायर्ड पुलिस क्षेत्राधिकारी बचन सिंह सिरोही वर्तमान में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र स्थित अंसल टाउन में रहते हैं। सिरोही मेडिकल थाने के प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ सीओ क्राइम भी रह चुके हैं। रिटायर्ड सीओ ने बृहस्पतिवार को परतापुर थाने पर अंसल लैंडमार्क प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकगण सुशील अंसल व प्रणव अंसल और मैनेजर अतुल शर्मा व एपी शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-420, 406, 467, 468, 472 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में आरोप लगाए गए कि 10 जून 2014 को एक लाख, 67 हजार, 978 और भुगतान 10 लाख, 68 हजार, 408 रुपये लेकर वेदव्यासपुरी में यूनिट संख्या 3/ई/0185 सेक्टर-3 सुशांत सिटी में सरकारी सिंचाई विभाग की भूमि को फर्जी कागजात तथा धोखाधड़ी व हेराफेरी कर आवंटित कर दिया।

मैनेजर अतुल शर्मा पर आरोप लगाए कि उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर सुशील अंसल व प्रणव अंसल व अन्य डायरेक्टरों से बातचीत का हवाला देकर अतिरिक्त 15 लाख रुपये बढ़ी कीमत का अंतर देना होगा। इसके बाद बढ़ोतरी रेट अंतर की धनराशि 15 लाख रुपये जमा कर दिए, लेकिन उसकी रसीद नहीं दी। परतापुर थाने पर मुकदमे में अंसल ग्रुप पर आरोप लगाए गए कि धनराशि लेने के बाद भी 2014 से अब तक उनको प्लाट पर कब्जा नहीं दिया गया जिससे कोई निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। जिस पर फरवरी 2023 तथा फरवरी 2024 में अंसल ग्रुप के ऑफिस में शिकायती पत्र दिए, लेकिन उनका कोई संज्ञान नहीं लिया गया। न आवंटित यूनिट के बारे में जानकारी दी गई। इससे उनको शक गहराया गया जिस पर मामले में छानबीन की गई। रिटायर्ड सीओ बचन सिंह सिरोही ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि असंल ग्रुप ने उनको तथा अन्य को उप्र सिंचाई विभाग की जमीन बेची है। साथ ही, इस जमीन की बिक्री और आवंटन पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने 13 मार्च 2020 तथा आठ अक्टूबर 2021 के आदेश अंतर्गत रोक लगा रखी है।

पाकिस्तान समर्थित नारों के विरोध पर जानलेवा हमला रिपोर्ट दर्ज

मुंडाली (जनवाणी): पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के विरोध पर कुढला में तीन लोगों को बुरी तरह पीटा गया। घायलावस्था में थाने पहुंचे पीड़ितों को पुलिस ने उपचार के लिए भेज दिया है। मुंडाली के कुढला निवासी अजहर पुत्र अजहर पुत्र आजाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात लगभग नौ बजे वह महबूब व मेहरबान पुत्र सत्तार के साथ अपने घर बैठा था। तभी गांव के अकरम, रईसुद्दीन, फरजंद पुत्र नजर मुहम्मद, बादशाह, मोबीस, कदीर पुत्र अकरम, मौमीन पुत्र यामीन, शौकीन पुत्र मौमीन, भुट्टो, इस्तेखार उर्फ गोलू, आसिफ पुत्र असलम, साहिल पुत्र रईसुद्दीन, हैदर पुत्र फरजंद, यूनुस पुत्र कलवा, नईमुद्दीन और उसका बेटा वसीम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उधर से गुजरे। अजहर ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर हाथों में लिए लाठी-डंडों, प्राण घातक हथियारों से तीनों पर हमला कर दिया। जिसमें तीनों लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद थाना पहुंचे पीड़ितों ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर दिव्यप्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img