Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

Meerut News: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक और लाइनमैन की मौत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के गांव अमल्लापुर में आंधी-तूफान में क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को ठीक करते समय अचानक लाइन में दौड़े करंट ने लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया। इस पर बिजली विभाग के कर्मचारी तथा ग्रामीण लाइनमैन को लेकर सुभारती अस्पताल पहुंचें, जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। लाइनमैन की मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने आर्थिक सहायता की मांग की। साथ ही, परतापुर थाने पर मुदमा दर्ज कराया।

रोहटा थाना क्षेत्र के गांव अमल्लापुर निवासी अखिल कुमार पुत्र यशपाल सिंह संविदा लाइनमैन है। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे वह परतापुर थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर में क्षतिग्रस्त बिजली की लाइन को ठीक कर रहा था। इसके लिए उसने बिजलीघर से प्रोपर शटडाउन भी ले रखा था। जब वह लाइन को ठीक कर रहा था तो अचानक लाइन में करंट दौड़ गया। इससे अखिल कुमार बुरी तरह झुलस गया। जिससे वहां अफरा-तफररी मच गई। बिजली विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण अखिल कुमार को गंभीर हालत में सुभारती अस्पताल में ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सुभारती अस्पताल पर पहुंचे परिजनों ने घंटों हंगामा किया। इसी बीच वहां पहुंचे जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। फिर, तहसीलदार से व बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार को दस लाख की आर्थिक सहायता बिजली विभाग तथा पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष दिलाने की मांग की।

पीड़ित परिवार ने परतापुर थाने पर बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी ओर, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लाइन ठीक करने के लिए नियमानुसार शटडाउन लिया गया था, लेकिन लाइन पर किसी उपभोक्ता के द्वारा डाला गया जनरेटर का तार के जरिए आए करंट के चलते हादसा हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें, बृहस्पतिवार की रात में कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगलाताशी के समीप लाइन ठीक करते समय अचानक करंट आने से गांव जांजोखर निवासी संविदा लाइनमैन बिट्टू पुत्र लाला की मौत हो गई थी। परिजनों ने कैलाशी अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया था।

ट्रेन की चपेट में आया अधेड़, मौत

दौराला (जनवाणी): दिल्ली-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार अलसुबह ट्रेन की चपेट में आने से मध्यप्रदेश निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। दौराला पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला गुणा के गांव सरकंडी निवासी 65 वर्षीय धीरज सिंह पुत्र धीमान सिंह की रूहासा कट के पास पोल संख्या 83/19 पर शुक्रवार सुबह दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। अधेड़ ने गांव में मंदिर निर्माण कराया था। जिसके पूरा होने पर अधेड़ पत्नी भागवाई, ग्रामीण खूबसिंह, पहलवान, संग्राम सिंह, रतनलाल, कैलाश के साथ मैक्स गाड़ी में सवार होकर बद्रीनाथ जा रहा था। रूहासा कट के पास पहुंचने पर सभी गाड़ी से उतरकर शौच करने के लिए जंगल में चले गए। शौच कर लौट रहा धीरज सिंह ट्रैक पार करते समय ट्रेन को आता देख होश खो बैठा और ट्रेन की चपेट में आ गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पत्नी और साथी ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद ग्रामीण शव लेकर मध्यप्रदेश लौट गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img