Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

Meerut News: पुलिस के लिए चुनौती बना महलका का फायरिंग कांड

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले सप्ताह दो पक्षों में हुई फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आला अफसर नाराज हो रहे हैं। ताबड़तोड़ दबिशों के बावजूद नतीजा सिफर रहने के चलते एक आरोपी को अस्पताल से उठाकर जेल भेज दिया गया। करीब दर्जनभर आरोपी फरार चल रहे हैं।

गौरतलब है कि महलका में गत 17 मई को हुई दो पक्षों के बीच वर्चस्व की जंग में लगभग दर्जनभर लोग घायल हो गए थे। इस दौरान हुई फायरिंग में तमाशबीन सहित अन्य लोग गोली के छर्रे लगने से घायल होने की बात सामने आई थी। केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्रॉस केस के साथ अपनी ओर से भी 17 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना वाले दिन पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ़्तार दिखाकर उन्हें जेल भेज दिया था, लेकिन घटना में शामिल बताए जा रहे प्रधान असलम, पूर्व प्रधान आरिफ तथा आशु की गिरफ्तारी पर अभी तक पुलिस अफसरों की नजरे टिकी हुई हैं। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बने हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहा है। नतीजतन अफसरो में नाराजगी बढ़ने लगी हैं। गिरफ्तारी को लेकर अपराध निरीक्षक भी फेल साबित हो रहे हैं।

फरार चल रहे सभी आरोपियों के घरों पर ताले लटके हुए हैं। पुलिस उन पर इनाम घोषित कराने की जद्दोजहद में लग गई है। वहीं, दूसरी ओर दोनों पक्ष द्वारा एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने तथा पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगाए जाने के चलते कप्तान डॉ. विपिन ताड़ा के निर्देश पर गत दिवस पूरे प्रकरण की एलआईयू की डिप्टी एसपी ने मौके पर जांच पड़ताल की। रविवार को पुलिस ने उपचाराधीन सलमान पुत्र भूरा उर्फ कय्यूम को मेडिकल अस्पताल से उठाकर जेल भेज दिया। यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास

महलका गांव के गोलीकांड में शामिल आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड पर है। सूत्र बताते हैं कि आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। आरोपियों को गैंगस्टर में निरुद्ध करने के लिए पुलिस सबका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। जानकारी ये भी मिल रही है कि जल्द ही अज्ञात आरोपियों को पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में प्रकाश में लाया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img