Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

Meerut News: बच्चों को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला की चुटिया पकड़ कर सड़क पर घसीटा, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट के उज्ज्वल गार्डन में इंस्टाग्राम देखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट जमकर लाठी डंडे पथराव हो गया। इस दौरान एक पक्ष में दूसरे पक्ष की महिला को चुटिया पड़कर सड़क पर घसीट दिया। हमले में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए है। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक उज्जवल गार्डन निवासी मोबीन की बहन समीना मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव गेसूपुर में रहती है। समीना मंगलवार को अपने 3 साल के बेटे सादत के साथ अपने भाई मोबीन के घर रहने के लिए आई थी। बृहस्पतिवार देर रात तीन साल का सादत अपने मामा मोबीन के घर के बाहर बैठा हुआ था। मोबाइल पर इंस्टाग्राम देख रहा था तभी पड़ोसी नसीम के बच्चों ने आकर उससे मोबाइल छीन लिया इसी को लेकर नसीम के बच्चे से सादत की मारपीट हो गई दोनों बच्चों ने मामले की जानकारी अपने परिवार के लोगो को दी। मोबिन का आरोप है कि इसी दौरान नसीम अपने साथ अपने दामाद शादाब को लेकर पहुंचा इस दौरान शादाब ने बहन समीना की चुटिया पकड़कर घर से खींच लिया और सड़क पर घसीटता हुआ ले जाने लगा।

मोबीन के परिवार वालों नें विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों से उन पर हमला बोल दिया इस दौरान दोनों पक्ष के लोगो आमने सामने अगये जमकर चले लाठी डंडे पथराव हो गया। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए वहीं घटना आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही दोनों पक्षों के लोगों में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर, लिसाड़ी गेट प्रभारी अशोक कुमार कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img