Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 में सोनू सूद को मिला बड़ा सम्मान, इंसानियत के कामों से जीता दुनिया का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। 72वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल 2025 के मंच पर भारत के लोकप्रिय अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद को एक विशेष सम्मान से नवाजा गया। उन्हें ‘ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया, जो समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए दिया गया है। सोनू सूद इस पुरस्कार को पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं।

इसलिए इस अवॉर्ड से किया सोनू सूद को सम्मानित

अभिनेता सोनू सूद को यह अवॉर्ड कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद करने के लिए दिया गया। कोरोना काल के दौरान सोनू सूद लोगों के हीरो बनकर उभरे। मुश्किल वक्त में सोनू सूद ने कम से कम चार लाख लोगों की मदद की। इन लोगों में प्रवासी, छात्र और वंचित परिवार शामिल थे। सोनू सूद ने इन लोगों की मदद करने के लिए दिन रात मेहनत की। यह लोग अचानक अपनी आय खोने से मुश्किल में फंस गए थे। सोनू सूद की लोगों के प्रति उदारता को पूरी दुनिया में पहचाना गया।

अभिनेता राणा दग्गुबाती ने दिया सोनू सूद को अवॉर्ड

सोनू सूद को भारत के तेलंगाना में बड़े हाइटेक्स एरिना में ‘मिस वर्ल्ड 2025’ के लाइव टेलीकास्ट के दौरान अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अवॉर्ड दिया। इसके अलावा सोनू सूद इस साल इस मशहूर प्रोग्राम में जूरी के सदस्य भी थे।

सूद चैरिटी फाउंडेशन के साथ काम करेगा मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन

‘मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन’ सूद चैरिटी फाउंडेशन के साथ मिलकर स्तन कैंसर जागरूकता के लिए प्रोग्राम लॉन्च करेगा। इस साझेदारी का मकसद जागरूकता बढ़ाना, बीमारी की जल्दी पहचान को बढ़ावा देना और दुनिया भर में स्तन कैंसर से जूझ रहे लोगों की मदद करना है।

सोनू सूद ने’ शहीद-ए-आजम’ से रखा बॉलीवुड में कदम

सोनू सूद बॉलीवुड के अभिनेता, मॉडल और फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ से कदम रखा। आखिरी बार उन्हें ‘फतेह’ फिल्म में देखा गया था। वह इस फिल्म के निर्देशक, लेखक और निर्माता हैं। सोनू ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img