नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारत के ईवी बाजार में आधिकारिक एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी पहली कार Tesla Model Y को लॉन्च कर दिया है और साथ ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पहला Tesla एक्सपेरियंस सेंटर भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए “Tessie” एप को भी भारत में लॉन्च कर दिया है।
Tesla Tessie एप, गाड़ी की पॉकेट में चाबी
Tesla की Tessie एप को खासतौर पर टेस्ला कार मालिकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें अपनी कार को स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और कंप्यूटर से कंट्रोल करने की सुविधा देता है।
मुख्य फीचर्स
बैटरी स्टेटस और चार्जिंग डिटेल्स देखने की सुविधा
हर ट्रिप का विस्तृत रिकॉर्ड और एनालिटिक्स
Apple Watch से कार को लॉक/अनलॉक और स्टार्ट/स्टॉप करना
Mac और Windows ब्राउजर से रिमोट एक्सेस
Sentry Mode ट्रैकिंग – किसी जबरदस्ती या झटके पर अलर्ट भेजता है
Tessie एप के सब्सक्रिप्शन प्लान्स
प्लान कीमत
Legacy Plan ₹499/माह
Pro Plan ₹1,499/माह
Basic Lifetime ₹19,900 (एकमुश्त)
Pro Lifetime ₹29,900 (एकमुश्त)
भारत में EV भविष्य की ओर बड़ा कदम
भारत में टेस्ला की एंट्री को ईवी सेक्टर के लिए ऐतिहासिक और निर्णायक क्षण माना जा रहा है। Tesla Model Y की बिक्री के साथ भारत में प्रीमियम ईवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और तकनीकी नवाचार को नया बल मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ला की मौजूदगी भारतीय ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को भी तेज करेगी।

