नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का पहला जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। दीपिका ने इस मौके की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। खास बात यह रही कि एक्ट्रेस ने बेटी के लिए अपने हाथों से केक तैयार किया। ऐसे में आइए जानते है अभिनेत्री ने क्या पोस्ट किया।
एक साल की हुई बेटी दुआ
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ मंगलवार को एक साल की हो गई। इसके एक दिन बाद, दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के पहले जन्मदिन के जश्न की प्यारी तस्वीर शेयर की है। इसमें घर का बनाया हुआ चॉकलेट केक नजर आ रहा है।
अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी प्रेम भाषा’
अभिनेत्री ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी प्रेम भाषा? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बना रही हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने गुब्बारे इमोजी में लगाए हैं।
सितारों से लेकर फैंस तक दी प्रतिक्रियाएं
इस तस्वीर के सामने आते ही कमेंट सेक्शन में सितारों से लेकर फैंस तक की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लाल दिल वाला इमोजी बनाया है। इसके साथ ही यूजर्स ने भी दीपिका की बेटी को बर्थडे विश किया। साथ ही लोगों ने केक को भी पसंद किया।

