Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Apple: भारत में आज से iPhone 17 की बिक्री शुरू, एप्पल स्टोर्स पर भीड़ का सैलाब, देखें क्या है खास इस बार?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) की बहुप्रतीक्षित iPhone 17 Series की बिक्री आज से भारत में शुरू हो चुकी है, और हर बार की तरह इस बार भी एप्पल फैंस के बीच ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें देखी गईं, जहां लोग नई iPhone 17 सीरीज़ की पहली झलक पाने और डिवाइस को सबसे पहले खरीदने के लिए घंटों से लाइन में खड़े नजर आए।

रात 12 बजे से लाइन में लगे लोग

नई iPhone 17 सीरीज के लिए दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक और मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर पर भारी भीड़ उमड़ी। कई लोग तो रात 12 बजे से ही लाइन में लग गए थे। कुछ यूजर्स ने पहले से प्री-बुकिंग कर रखी थी, जबकि कई लोग वॉक-इन कस्टमर के रूप में अपनी किस्मत आजमाते नजर आए। भीड़ को देखते हुए स्टोर्स के बाहर सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए।

iPhone 17 सीरीज में क्या है खास?

पावरफुल A19 Pro चिपसेट

नई सीरीज़ के iPhone 17 Pro और Pro Max में Apple की अब तक की सबसे एडवांस चिप A19 Pro दी गई है, जो 3nm तकनीक पर आधारित है। इसमें है:

6-कोर CPU

6-कोर GPU

16-कोर Neural Engine

शानदार डिस्प्ले

iPhone 17 Pro: 6.3-इंच Super Retina XDR OLED

iPhone 17 Pro Max: 6.9-इंच XDR OLED डिस्प्ले

3000 nits तक की ब्राइटनेस

120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट

कैमरा और ज़ूम

तीनों हाई-एंड वेरिएंट्स में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप

Pro Max में 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल ज़ूम

18MP फ्रंट कैमरा – डुअल रिकॉर्डिंग, पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट

बैटरी और चार्जिंग

40W फास्ट चार्जिंग

केवल 20 मिनट में 50% चार्ज

Pro Max: अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी बैकअप

iPhone 17 Air: सबसे पतला iPhone

iPhone 17 सीरीज का Air वेरिएंट इस बार काफी चर्चा में है। इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बताया गया है:

मोटाई: सिर्फ 5.6mm

6.5-इंच 120Hz डिस्प्ले

A19 Pro चिप + नया C1X मोडेम

27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक

30 मिनट में 50% चार्जिंग

48MP रियर व 18MP फ्रंट कैमरा

कहां से खरीदें?

iPhone 17 सीरीज की बिक्री देशभर के Apple स्टोर्स, अधिकृत रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शुरू हो चुकी है। स्टोर्स पर सीमित स्टॉक के चलते प्री-बुकिंग वालों को प्राथमिकता दी जा रही है।

iPhone 17 लेने की सोच रहे हैं?

तो जल्दी करें! शुरुआती स्टॉक्स तेजी से खत्म हो रहे हैं। नई iPhone सीरीज अपने दमदार फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ एक बार फिर बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img