जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली:एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान पर शानदार जीत के साथ भले ही श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में पहुंच गई हो, लेकिन ड्रेसिंग रूम का माहौल जश्न की बजाय गहरे शोक में बदल गया। टीम के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलालगे के पिता का दिल का दौरा पड़ने से मैच के दौरान ही निधन हो गया।
मैच खेलते वक्त दुनिया से अलविदा कह गए पिता
जब दुनिथ मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे, उसी समय उनके पिता सुरंगा वेलालगे को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया। यह खबर दुनिथ को मैच खत्म होने के तुरंत बाद दी गई, जब टीम कोच सनथ जयसूर्या खुद उनके पास पहुंचे और सांत्वना देते हुए यह दुखद सूचना दी।
एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जयसूर्या दुनिथ के पास जाते हैं, उनके कंधे पर हाथ रखकर धीरे से बात करते हैं। जैसे ही खबर मिलती है, दुनिथ visibly भावुक हो जाते हैं। यह पल श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम के लिए बेहद भावनात्मक रहा।
No son should go through this💔
— Rajiv (@Rajiv1841) September 18, 2025
Jayasuriya & team manager right after the game communicated Dinuth Wellalage the news of his father's passing away.pic.twitter.com/KbmQrHTCju
खुद भी क्रिकेटर थे सुरंगा वेलालगे
दुनिथ वेलालगे के पिता सुरंगा वेलालगे एक पूर्व क्रिकेटर थे। उन्होंने प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज की कप्तानी की थी। हालांकि उन्हें कभी राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर शानदार खेल दिखाया और क्रिकेट के प्रति जुनून को अपने बेटे में भी जिंदा रखा।
“ड्रेसिंग रूम परिवार की तरह होता है” – रसेल अर्नाल्ड
मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नाल्ड ने लाइव ऑन एयर कहा, “दुनिथ के पिता, सुरंगा का कुछ देर पहले ही निधन हुआ है। यह बहुत दुखद है। जब मैं सेंट पीटर कॉलेज से खेलता था, तब सुरंगा प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज के कप्तान थे। हमारी पूरी संवेदनाएं दुनिथ और उनके परिवार के साथ हैं। हमें उम्मीद है कि यह टीम को और एकजुट करेगा।”
मैच में दुनिथ का प्रदर्शन और श्रीलंका की जीत
जहां दुनिथ इस मुकाबले में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए, वहीं श्रीलंका की टीम ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। दुनिथ ने चार ओवर में 49 रन देकर एक विकेट लिया। खासकर एक ओवर में मोहम्मद नबी ने उन पर पांच छक्के जड़ दिए, जिससे वे काफी महंगे साबित हुए।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर टीम को सुपर-4 में पहुंचा दिया।
टीम श्रीलंका के लिए अब अगला मुकाबला सुपर-4 में होगा, लेकिन ड्रेसिंग रूम की यह व्यक्तिगत क्षति लंबे समय तक याद रखी जाएगी। हमारी संवेदनाएं दुनिथ वेलालगे और उनके परिवार के साथ हैं।

