नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी टीवीके की करूर रैली में दुखद भगदड़ की घटना घटी। इस हादसे में 39 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हुए हैं। घायल लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। घटना के तुरंत बाद विजय करूर से चेन्नई रवाना हुए। रविवार सुबह उन्होंने इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी और कार्यकर्ता सभी प्रभावितों को आवश्यक सहयोग और मदद प्रदान करेंगे।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
अभिनेता विजय ने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, ‘करूर में कल जो कुछ हुआ, वह कल्पना से परे है। उसके बारे में सोचते ही मेरा दिल और दिमाग गहरे बोझ से दब जाते हैं। अपने प्रियजनों को खोने के असीम दुख के बीच, मेरे पास अपने हृदय की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी आंखें और मन शोक से ढंके हुए हैं’। आगे कहा, ‘आप सबके चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं बार-बार मेरी यादों में उभर रहे हैं। जैसे-जैसे मैं उन प्रियजनों के बारे में सोचता हूं, मेरा दिल और भी अस्थिर हो जाता है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हमारे सभी प्रियजन जो घायल हैं और इलाज करा रहे हैं, वे शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौटें। मैं यह भी आश्वासन देता हूं कि हमारी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवी का) इलाज करा रहे सभी प्रियजनों को दृढ़ता से आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी’।
20-20 लाख रुपये मृतकों के परिवार को देंगे विजय
पोस्ट में विजय ने आगे लिखा है, ‘यह एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते। फिर भी, आपके परिवार का एक सदस्य होने के नाते मैं उन सभी प्रियजनों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये देना चाहता हूं, जिन्होंने अपने प्रिय सदस्य को खो दिया है। इस घटना में जो पीड़ित हैं और जो घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है, उन्हें दो-दो लाख रुपये देना चाहता हूं। इस नुकसान के सामने यह कोई बड़ी रकम नहीं है। हालांकि, इस समय, आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आपके साथ खड़ा रहूं’।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक्टर विजय के इस पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों का गुस्सा फूट रहा तो कुछ ने सवालों की झड़ी लगा दी है। यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि आप रैली से भागे क्यों? वहीं, कुछ ने लिखा है कि आप सिर्फ माफी मांगकर नहीं बच सकते। आपको परिवार वालों से मिलने जाना चाहिए। कुछ ने लिखा है, ‘आपने 20 लाख रुपये दे दिए, लेकिन क्या आप जिंदगियां वापस कर सकते हैं’। वहीं, कुछ विजय के सपोर्ट में हैं और लिख रहे हैं, ‘हम खुश हैं कि आपने सांत्वना मैसेज डाला’। एक यूजर ने लिखा है, ‘हालांकि देर हो गई है, फिर भी मुझे खुशी है कि आपका मैसेज आ गया। आपको मृतकों के घर व्यक्तिगत रूप से जाना चाहिए, जो सिर्फ आपके लिए आए थे। उनके दुःख में आपको शामिल होना चाहिए’।
यूजर ने पूछा- ‘जब आपको पीड़ितों की मदद करनी चाहिए थी तो रैली से क्यों भाग गए’? एक यूजर ने सवाल किया है, ‘जब आपको पीड़ितों की मदद करनी चाहिए थी तो आप अपनी ही रैली से क्यों भाग गए? आखिर वो पीड़ित आपके समर्थक ही तो हैं। आप बस ट्वीट करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। उसके बाद आप कुछ भावुक बातें कहेंगे, जो आपके प्रशंसकों को खुश कर देंगी। वे आपकी आने वाली फिल्म भी अच्छी तरह देखेंगे। लेकिन आप आगे नहीं बढ़ेंगे। ये कलाकार तो परफेक्ट हैं, तो उन्हें क्या फर्क पड़ता है? फिर ये रैली निकालेंगे और हम जैसे लोग मारे जाएंगे। हम उन्हें दोष भी नहीं देंगे, क्योंकि हम उन्हें भगवान मानते हैं’।
लोगों का फूटा गुस्सा
एक यूजर ने लिखा है, ‘रिश्ते, रिश्तेदार, स्नेह-सब दिखावा। 6 घंटे देर से आना। असुरक्षित स्टेज और 39 जानें। रुपये दिखाकर आप कोई बदलाव नहीं ला सकते। ईमानदारी, जिम्मेदारी स्वीकार करने और माफी मांगने का साहस रखिए।
कुछ फैंस ने किया सपोर्ट
जहां एक तरफ कुछ यूजर्स न विजय पर गुस्सा निकाला, वहीं कुछ ने उनका साथ भी दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति आपकी गहरी संवेदना, प्रत्येक को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और आपके शब्द घायलों को सहायता अवश्य प्रदान करेंगे। यह जनता के प्रति आपके अटूट प्रेम को दर्शाता है’।
‘इसके लिए जिम्मेदार बच नहीं सकता’
2026 के बाद इसके लिए जिम्मेदार किसी को भी नहीं छोड़ा जाना चाहिए, भाई। हम हमेशा आपके साथ रहेंगे। जिस काम के लिए आप आए हो, उसे बिना हार माने पूरा करो, भाई। तमिलनाडु की जनता की ओर से खेद और क्षमायाचना। इसके लिए जिम्मेदार बच नहीं सकता’।
यूजर ने लिखा
वहीं, कुछ यूजर्स ने विजय से अपनी गलतियों से सीखने का सुझाव दिया है। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘यहां DMK और AIADMK के अलावा कोई राजनीति नहीं कर सकता। जब तक ऐसा है, आपको भी जिम्मेदार होना चाहिए था। कई जगहों पर चेतावनियां दी गईं कि आपके प्रशंसक भारी संख्या में आपको देखने आ रहे हैं। आप अस्पताल नहीं जा सकते.. लगता ही नहीं कि कोई जिम्मेदार है… अब इन संकेतों पर भरोसा मत करो। दब्बू मत बनो… बहादुर और साहसी बनो विजय…अपनी गलतियों से सीखो।

