Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

IMC 2025 का भव्य आगाज, PM Modi ने कहा-‘द फ्यूचर इज हेयर एंड नाऊ’, भारत बनेगा 6G लीडर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली : भारत और एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम मेले के रूप में पहचान बना चुका इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 आज से राजधानी दिल्ली में शुरू हो गया है। यह चार दिवसीय आयोजन 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में चलेगा। उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्नोलॉजी के भविष्य को लेकर देश को संबोधित किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मोदी बोले: अब भविष्य 10 साल बाद नहीं, “यहाँ और अभी” है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तकनीक इतनी तेजी से बदल रही है कि अब भविष्य कोई दूर की चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा “पहले फ्यूचर का मतलब होता था अगला दशक या शतक, लेकिन अब हम कहते हैं – ‘द फ्यूचर इज हेयर एंड नाऊ’।” उन्होंने प्रदर्शनी में 6G, सेमीकंडक्टर्स, एआई, साइबर सिक्योरिटी, ग्रीन टेक्नोलॉजी और स्पेस-ड्रोन जैसे स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए कहा कि ये भारत को एक नई टेक क्रांति की ओर ले जा रहे हैं।

6G में भारत निभाएगा लीडर की भूमिका: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भारत 6G टेक्नोलॉजी में दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेट स्पीड केवल आंकड़ों के लिए नहीं, बल्कि आम नागरिकों के जीवन को आसान बनाने का माध्यम है। “तेजी से इंटरनेट और कनेक्टिविटी बढ़ने से ‘Ease of Living’ और ‘Ease of Doing Business’ दोनों को बल मिला है।”

2 लाख पंचायतों तक पहुंचा ब्रॉडबैंड

प्रधानमंत्री ने ‘भारत नेट प्रोजेक्ट’ का ज़िक्र करते हुए बताया कि 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है। साथ ही, अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) के माध्यम से 75 लाख से ज्यादा बच्चों को उन्नत तकनीकों से जोड़ा गया है। अब 100 से अधिक “यूज्ड केस लैब्स” की शुरुआत की जा रही है, जो नवाचार को ग्रामीण भारत तक पहुँचाएगा।

एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम और टेक इवेंट

IMC 2025 इस बार और भी भव्य रूप में आयोजित किया गया है। इस आयोजन में:

150+ देशों के प्रतिनिधि

400+ टेक कंपनियां

800+ स्पीकर्स

100 से ज्यादा सेशन्स

जापान, कनाडा, रूस, ब्रिटेन, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया जैसे देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम को भारत की वैश्विक तकनीकी भागीदारी और नवाचार के क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय मील का पत्थर माना जा रहा है।

प्रमुख विषय:

6G टेक्नोलॉजी

ऑप्टिकल कम्युनिकेशन

सेमीकंडक्टर्स

क्वांटम कम्युनिकेशन

एआई और साइबर सिक्योरिटी

फ्रॉड रिस्क इंडिकेटर्स

ग्रीन टेक्नोलॉजी

IMC का उद्देश्य?

इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्देश्य भारत को “डिजिटल इनोवेशन हब” बनाना है, जहां देश की तकनीकी क्षमताएं वैश्विक उद्योगों और नीति-निर्माताओं के सामने रखी जा सकें। यह इवेंट न केवल B2B संवाद का एक प्लेटफॉर्म है, बल्कि भारत के युवाओं, स्टार्टअप्स और रिसर्च समुदाय को भी वैश्विक मंच देता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img