जनवाणी ब्यूरो |
मोदीपुरम: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। पहाड़ों पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। इसके चलते कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड में एक बार फिर इजाफा होगा।
ठंडी हवाओं के चलने से सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। वहीं, बारिश होने से वायु गुणवत्ता में भी सुधार आएगा और प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है, जिससे लोगों को सर्दी से राहत नहीं बल्कि और अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसलिए मौसम में बदलाव होगा।

