जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलौदाबाजार में गुरुवार को रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड के संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ। क्लिनिकल फर्नेस के दौरान धमाके के कारण छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र के बकुलाही गांव में हुई। धमाका यूनिट के डस्ट सेटलिंग चैंबर (DSC) में हुआ, जिससे गर्म धूल मजदूरों पर गिर गई और वे गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को पहले भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया।
ये लोग हुए घायल
घायलों में मोटाज अंसारी (26), सराफत अंसारी (32), साबिर अंसारी (37), कल्पू भुइया (51) और रामू भुइया (34) शामिल हैं।
बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी ने हादसे की पुष्टि की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तकनीकी प्रणाली में दोष और उच्च दबाव के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने व्यक्त किया गहरा दुख
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर इलाज और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को शक्ति देने की प्रार्थना भी की। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

