Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Sports: T20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, सलमान अली आगा होंगे कप्तान

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: काफी राजनीतिक बयानबाज़ी और अनिश्चितता के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार T20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को टीम की घोषणा की, जिसमें सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है। टीम के एलान के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि पाकिस्तान का टी20 विश्व कप में खेलना प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के फैसले पर निर्भर करेगा। यहां तक कि टूर्नामेंट के बहिष्कार के संकेत भी दिए गए थे, लेकिन अब टीम की घोषणा ने तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है।

बांग्लादेश प्रकरण में ICC से टकराव

पाकिस्तान ने हाल ही में बांग्लादेश को टी20 विश्व कप से बाहर किए जाने के फैसले पर कड़ा विरोध जताया था। आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया था, जिसे लेकर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी पर पक्षपात के आरोप लगाए थे।

नकवी ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के खेलने का अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद लिया जाएगा। हालांकि, इसके अगले ही दिन टीम की घोषणा से यह संकेत मिल गया कि पाकिस्तान विश्व कप खेलने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान के लिए क्यों अहम है यह विश्व कप?

पाकिस्तान अब तक सिर्फ एक बार टी20 विश्व कप जीत पाया है

2009 में उसने यह खिताब अपने नाम किया था

2024 टी20 विश्व कप में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था

इस बार पाकिस्तान की कोशिश दूसरी बार ट्रॉफी जीतने की होगी

सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान एक नए नेतृत्व के साथ टूर्नामेंट में उतरेगा, जिससे टीम में नई ऊर्जा और रणनीतिक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

हारिस रऊफ बाहर, बाबर आजम की वापसी

टीम में बाबर आजम की मौजूदगी पाकिस्तान के लिए बड़ी मजबूती मानी जा रही है। उनके अनुभव से बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता मिलेगी। वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को टीम में जगह नहीं मिली है, जिसके चलते तेज आक्रमण की जिम्मेदारी अब शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के कंधों पर होगी।

ऑलराउंडरों के रूप में फहीम अशरफ, शादाब खान और मोहम्मद नवाज टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कई विकल्प प्रदान करेंगे।

भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में

पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें गत चैंपियन भारत के अलावा नीदरलैंड, अमेरिका और नामीबिया की टीमें शामिल हैं। पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।

टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम

सलमान अली आगा (कप्तान),
अबरार अहमद,
बाबर आजम,
फहीम अशरफ,
फखर जमां,
ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर),
मोहम्मद नवाज,
मोहम्मद सलमान मिर्जा,
नसीम शाह,
शाहिबजादा फरहान (विकेटकीपर),
सईम अयूब,
शाहीन शाह अफरीदी,
शादाब खान,
उस्मान खान,
उस्मान तारिक

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here